Aunt beats up her 13 year old niece | 13 साल की भतीजी के साथ चाची ने की मारपीट: वीडियो आया सामने, देर रात पुलिस को शिकायत – Ratlam News

रतलाम में 13 साल की बालिका के साथ अमानवीय तरीके से उसकी चाची द्वारा मारपीट की गई। मारपीट का वीडियो बुधवार रात सोशल मीडिया पर आया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
.
मामला शहर के दिनदयाल नगर थाना क्षेत्र का है। जिस बालिका के साथ मारपीट की गई, उसके माता-पिता का तलाक हो चुका है। वह अपने दादा-दादी के साथ रहती है। घर में बालिका के चाचा-चाची भी रहते है। बालिका की एक ओर बहन है जो कि मां के साथ रहती है।
देर रात मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने संज्ञान लिया। थाना प्रभारी को तुरंत जांच कर कार्रवाई करने को कहा। रात पुलिस बालिका के घर पहुंची।
मारपीट का वीडियो देखने के बाद बालिका के नाना व अन्य परिजन भी रात में थाने पहुंचे। नातिन के साथ मारपीट करने वाली चाची के खिलाफ शिकायत का आवेदन दिया।
नाना ने शिकायत में बताया कि मेरी नातिन के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की है। जिसका दिल दहला देने वाला वीडियो मिला है। मैं नि:शब्द हूं। मेरी बेटी का उसके पति से तलाक हो चुका है। दो जुड़वा बहन है। एक बेटी के साथ रहती है तो दूसरी दादा-दादी के साथ रहती है। परिवार की सहमति से यह निर्णय लिया गया था। बेटी हरियाणा से आकर उसे लेगी। नातिन के साथ चाची ने मारपीट की है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
डीडी नगर थाना प्रभारी रवि दंडोतिया ने बताया वर्तमान में बालिका ठीक है। वीडियो ढाई से तीन माह पुराना है। मामले की जांच की जा रही है।
Source link