Mp Election 2023:शिवराज ने फिर कमलनाथ पर साधा निशाना, कहा- पिछली बार 900 वादे किए अब एक और झूठ पत्र आ गया – Mp Election 2023: Shivraj Targeted Kamal Nath Said- Last Time Made 900 Promises Now Another Lie Letter Came

सीएम शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीहोर जिले के इछावर के ग्राम दिवाडिया में शिवराज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब यह एक महा झूठ पत्र लेकर आए है। पिछली बार 900 वादे किए और 9 भी पूरे नहीं किए। अब एक और झूठ पत्र आ गया है उनका यह भ्रम फैलाने वाले लोग जनता का भला नहीं कर सकते। बीजेपी जनता का भला करती है, यह योजनाओं पर ताला लगाने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा पीएम की योजनाओं को लागू नहीं करने वाले लोग इस चुनाव में बुरी तरह पराजित होंगे, बीजेपी रिकॉर्ड मतों से जीतेगी।
इससे पहले उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना अद्भुत है। हर महीने तनखाह की तरह पैसे आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ और गठबंधन पर भी निशाना साधा। सीएम ने जनता से पूछा में मामा लगता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी ऐसी योजनाएं लाई कभी जनता को कुछ दिया, सीएम ने कहा कि हम सरकार नहीं परिवार चला रहे हैं।
Source link