मध्यप्रदेश
All India Kirar Kshatriya Mahasabha welcomed Chauhan | अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा ने किया चौहान का स्वागत: गणेश जी का फोटो देकर दी शुभकामनाएं, फूलों की बरसा की – Bhopal News

केंद्रीय किसान एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल आगमन पर रविवार को अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा ने उनका स्वागत किया।
.
रोड-शो के रास्ते में महासभा ने मंच सजाया और शिवराज के पहुंचने पर फूलों की बरसा की। उन्हें श्री गणेश का फोटो देकर सम्मानित किया गया।

महासभा के भोपाल जिला अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने बताया कि ढोल-ढमाकों के साथ चौहान का स्वागत किया गया।

इस मौके पर समस्त धाकड़-किरार समाज मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से समाज के पदाधिकारी एवं समाजबंधु उपस्थित थे।
Source link