मध्यप्रदेश

Indore:करणी सेना नेता की मौत को आत्महत्या मान रही पुलिस,पारिवारिक विवाद हो सकता है वजह – Police Considering Karni Sena Leader’s Death As Suicide, Family Dispute Could Be The Reason


करणी सेना नेता मोहित की कार।
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार

इंदौर के करणी सेना के कार्यकारी जिलाध्यक्ष की संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस सभी एंगलों पर जांच कर रही है, लेकिन प्रारंभिक जांच मेें आत्महत्या ही मान रही हैै। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि मौत से पहले मोहित सिंह पटेल की किसी से मुलाकात हुई।

पुलिस मोहित के मोबाइल फोन की जांच भी कर चुकी है। उसमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिले। मोहित के फोन में साले के मिस्ड काॅल थे, जो उन्होंने मोहित के घर नहीं पहुंचने की स्थिति में लगाए थे। इसके अलावा पत्नी से भी पुलिस को पहले यह आशंका था कि जमीन विवाद हो सकता है, लेकिन वैसाा कुछ नहीं निकला। यह जरुर पता चला है कि मोहित की पत्नी से अनबन चलती रहती थी।

बायपास पर कार में मिला था शव

मोहित पटेल का शव पुलिस को बायपास पर कार में मिला था। उनके सीने पर दो गोलियां लगी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को कार में संघर्ष के कोई सबूत नहीं मिले। कार भीतर से बंद थी और लाइसेंसी पिस्टल भी मोहित की थी, हालांकि पुलिस ने मोहित केे चार दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। उन्होंने काॅल कर मोहित को सेवाकुंज अस्पताल के पास बुलाया था, लेकिन जब दोस्त वहां पहुंचे तो मोहित खून मेंं लथपथ पड़ा था।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!