परिवार करता था खेती, बिजनेस से नहीं था दूर-दूर का नाता, फिर भी किसान के बेटे ने खड़ी कर दी अरबों रुपये की कंपनी

हाइलाइट्स
रेड्डी की कंपनी ने भारत की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई परियोजना बनाई है.
कश्मीर में जोजिला टनल का निर्माण भी उनकी कंपनी ही कर रही है.
चार धाम परियोजना में भी मेघा इंजीनियरिंग ने एक लंबी सुरंग बनाई थी.
नई दिल्ली. पी.पी रेड्डी (PP Reddy) आज देश के 54वें सबसे अमीर आदमी हैं. फोर्ब्स ने उनकी कुल संपत्ति 37,300 करोड़ (PP Reddy Net Worth) रुपये आंकी है. 360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के अनुसार यह बिजनेस टाइकून इंजीनियरिंग और निर्माण उद्योग में सबसे अमीर व्यक्ति हैं और रेड्डी ने पिछले एक साल में अपनी संपत्ति में 24,700 करोड़ रुपये जोड़े हैं. अगर आप यह सोच रहे हैं कि पी पिची रेड्डी को बिजनेस विरासत में मिला था, तो आप गलत सोच रहे हैं. रेड्डी का जन्म एक साधारण किसान परिवार में हुआ था. वे अपने माता-पिता की पांचवी संतान हैं.
पी.पी रेड्डी के परिवार में बिजनेस से किसी का दूर-दूर तक का लेना-देना नहीं था. लेकिन, 1989 में रेड्डी ने कुछ अलग करने के लिए दो कर्मचारियों के साथ मेघा इंजीनियरिंग एंटरप्राइजेज की नींव रखी. पिछले 33 वर्षों में रेड्डी की इस कंपनी ने दिन-दोगुनी रात-चौगुनी तरक्की की है और पी रेड्डी को भारतीय धनकुबेरों की सूची में शामिल करवा दिया है.अब रेड्डी की कंपनी का नाम मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड है.
पी रेड्डी को गोल्फ का खूब शौक है. उनके पास अपना प्राइवेट गोल्फ कोर्स भी है. (@ppreddyofficial/instagram)
पाइप से शुरुआत, बना डाली भारत की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई परियोजना
रेड्डी की कंपनी शुरू में नगर पालिकाओं के लिए छोटे पाइप बनाती थी. दो साल बाद उनके भतीजे पीपी रेड्डी ने भी कंपनी ज्वाइन कर ली. इसके बाद दोनों चाचा-भतीजा की जोड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. छोटे पाइप बनाने वाली मेघा इंजीनियरिंग सड़क, बांध और प्राकृतिक गैस वितरण नेटवर्क और लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण करने लगी. अब बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण में महारथ रखने वाले एक बड़े खिलाड़ी के रूप में कंपनी स्थापित हो चुकी है.

पीपी रेड्डी इंस्टाग्राम पर भी खूब सक्रिय रहते हैं. (@ppreddyofficial/instagram)
पी.पी. रेड्डी की कंपनी ने भारत की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई परियोजना का निर्माण किया है. 14 अरब डॉलर की लागत से कंपनी ने तेलंगाना में कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना बनाई है. गोदावरी नदी पर बनी इस परियोजना को 13 जिलों में 18.26 लाख एकड़ भूमि की सिंचाई के लिए बनाया गया है. पी पिची रेड्डी कालेश्वरम परियोजना को ‘नदी का विस्तार’ कहते हैं.
रहते हैं डायमंड हाउस में
रेड्डी हैदराबाद में एक आलीशान घर में रहते हैं. इसे डायमंड हाउस के नाम से पुकारा जाता है. यह चमकदार हीरे की तरह दिखता है. इसी वजह से इसे लोग डायमंड हाउस कहते हैं. रेड्डी के पास अपना निजी गोल्फ कोर्स भी है.
.
Tags: Business news in hindi, Success Story, Successful business leaders
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 11:16 IST
Source link