देश/विदेश

Bishan Singh Bedi: PM मोदी ने बिशन सिंह बेदी के निधन पर शोक जताया, अमित शाह-नितिन गडकरी ने भी दी श्रद्धांजलि

Cricketer Bishen Singh Bedi Death: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के देश के महानतम स्पिनर बिशन सिंह बेदी के निधन पर शोक जताया और कहा कि वह क्रिकेटरों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई प्रमुख नेताओं ने दिग्गज क्रिकेटर के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित किया है.

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘जाने-माने क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के निधन से गहरा दुख हुआ. खेल के लिए उनका जुनून अटूट था और उनके उत्कृष्ट गेंदबाजी प्रदर्शन ने भारत को कई यादगार जीत दिलाई. वह क्रिकेटरों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.’

गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘महान स्पिनर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी जी के निधन से गहरा दुख हुआ. बेदी जी न केवल क्रिकेट जगत में अपने योगदान के कारण बल्कि पिच पर जादू बिखेरने वाले कुशल गेंदबाजी के उस्ताद के रूप में भी हमारी यादों में जीवित रहेंगे. दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.’

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट में लिखा है, ‘ भारत के महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान और मैदान पर उनकी कलात्मकता को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार, दोस्तों और पूरे क्रिकेट समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिलें.’

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा है, ‘क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान पद्मश्री बिशन सिंह बेदी जी के निधन से बहुत दुखी हूं. स्पिन गेंदबाज के रूप में उनकी असाधारण प्रतिभा ने क्रिकेट जगत पर अमिट छाप छोड़ी. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. ओम शांति.’

बता दें कि बिशन सिंह बेदी का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे. बेदी का जन्म 1946 में अमृतसर में हुआ था. उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट खेले और 266 विकेट लिए. उन्होंने पारी में 14 बार पांच विकेट और मैच में एक बार 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया. वह भारतीय क्रिकेट के स्पिनरों की उस स्वर्णिम चौकड़ी का हिस्सा थे जिसमें उनके अलावा इरापल्ली प्रसन्ना, भागवत चंद्रशेखर और श्रीनिवास वेंकटराघवन शामिल थे. वह 1966 और 1978 के बीच एक दशक से अधिक समय तक भारत की गेंदबाजी इकाई का प्रमुख हिस्सा रहे. बेदी 1990 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दौरे के दौरान कुछ समय के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे. वह राष्ट्रीय चयनकर्ता होने के साथ मनिंदर सिंह और मुरली कार्तिक जैसे कई प्रतिभाशाली स्पिनरों के गुरु भी थे.

Tags: Bishan singh bedi, Nitin gadkari, PM Modi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!