खास खबरडेली न्यूज़मध्यप्रदेशराजनीति

कांग्रेस नेताओं ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा: बिजावर से घोषित प्रत्याशी चरण सिंह के मुंह पर स्याही पोतकर कांग्रेस कार्यालय में चिपकाए पोस्टर! Video

बिजावर में कमलनाथ ने पैसे लेकर दलबदलू रेत माफिया को टिकट दिया- राजेश सिंह पायक

बिजावर।  छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा में कांग्रेस नेताओं का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाली बिजावर विधानसभा सीट पर भी टिकिट से वंचित हुए संभावित दावेदारों द्वारा का विरोध बढ़ने लगा है। दरअसल, बिजावर विधानसभा से चरण सिंह यादव को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है, जिसके बाद से ही यहां बगावत के स्वर तेज होने लगे हैं। आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बिजावर से कोंग्रेस से घोषित प्रत्याशी चरण सिंह यादव के मुंह पर स्याही पोतकर कांग्रेस कार्यालय में पोस्टर चिपकाए जाने का का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रियंका गांधी हमारी सुनो, बिजाबर मांगें क्षेत्रीय प्रत्याशी सिर पर काली पट्टी बांधकर स्थानीय प्रत्याशी की मांग को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है।

बिजावर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा एक ऐसे बाहरी दलबदलू प्रत्याशी चरण सिंह यादव को मैदान में उतारा गया है जो झांसी जिले का रहने वाला है जिसे क्षेत्र का एक भी कार्यकर्ता नहीं पहचानता जिसके चलते विरोध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी से जूझने के पहले अपनी ही पार्टी के नेताओं का जबरदस्त विरोध भी झेलना पड़ रहा है। इस सीट पर टिकिट की दावेदारी कर रहे सभी स्थानीय नेता खुलकर चरण सिंह की टिकिट का विरोध कर चुके हैं। बीती रात ईशानगर क्षेत्र के ग्राम कुर्रा में राजेश सिंह पायक द्वारा आयोजित एक आमसभा के दौरान कांग्रेस के असहमत नेताओं ने बैठक करते हुए पार्टी से प्रत्याशी बदलने की मांग की है।  अगर पार्टी दो दिनों के भीतर टिकट पर नया फैसला नहीं लेती तो निश्चित ही सभी प्रत्याशी एक जुट होकर कोई बड़ा फैसला लेंगे। साथ ही निर्दलीय तौर पर मैदान में उतरने की चेतावनी भी दी है।

फैसला बदला नहीं गया तो हम निर्दलीय तौर पर मैदान में उतरेंगे
निर्दलीय मैदान में उतरने की चेतावनी देने वाले नेताओं में राजेश सिंह पायक सबसे बड़ा चेहरा हैं। कुर्रा निवासी राजेश सिंह पायक ने ही अपने आवास पर यह बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सटई क्षेत्र के कांग्रेस नेता, टिकिट के दावेदार एवं सेवादल के जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राजेश शर्मा, राजकुमार सिंह, राजकुमार शर्मा, कैलाश कुशवाहा, गोरेलाल राजपूत, राजेंद्र सिंह चौका मौजूद रहे। बैठक के दौरान सभी ने टिकिट वितरण पर नाराजगी जताई लेकिन पार्टी के फैसले का खुलकर विरोध राजेश शर्मा, राजेश पायक ने ही किया। इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए राजेश पायक ने कहा कि पार्टी ने हमें अपाहिज कर दिया है। हम पांच साल भाजपा से लड़ते रहे, संघर्ष करते रहे लेकिन टिकिट एक ऐसे व्यक्ति को दे दिया जिसे क्षेत्र का एक भी कार्यकर्ता नहीं पहचानता। हमें इस तरह का फैसला मंजूर नहीं है। यदि यह फैसला बदला नहीं गया तो हम निर्दलीय तौर पर मैदान में उतरेंगे।

कमलनाथ ने दिया पैसे लेकर रेत माफिया को टिकट
क्षेत्र से दावेदारी कर टिकट मिलने की उम्मीद लगाए नेताओं ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए पैसे का लेनदेन कर टिकट बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, एक बार छले गए हैं और एक बार फिर पार्टी ने हमारे ऊपर बाहरी प्रत्याशी लाकर रख दिया। उनका कहना है कि कमलनाथ ने पैसे लेकर रेत माफिया को टिकट दिया है।

जनता को रास आ रहा न दावेदारों को’
पार्टी ने इस बार आपकी विधानसभा से उत्तर प्रदेश के रेत माफिया को टिकट दिया है जो अपराधी प्रवृत्ति का है। इसके खिलाफ वारंट के साथ-साथ इनाम भी घोषित किया जा चुका है साथ ही यह कभी पार्टी का था ही नहीं। इसके पहले भी विधानसभा चुनाव में सपा, बसपा से चुनाव लड़ता चला रहा है। पार्टी ने इस बार बिजावर विधानसभा सीट से अपना दावेदार उसे घोषित किया है जो की न जनता को रास आ रहा है और न दावेदारों को।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!