15 हजार में स्टार्टअप बनाया और 1.40 करोड़ में बेच दिया, दो दोस्तों ने 7 महीने में कैसे किया कमाल

हाइलाइट्स
सैल ऐलो और मोनिका पॉवर ने ChatGPT की मदद से एक स्टार्टअप बनाया.
इसमें शुरुआती निवेश महज 15 हजार रुपये (185 डॉलर) था.
आइडिया को एक स्टार्टअप में बदला और DimeADozen नाम से ऐप बनाया.
नई दिल्ली. तकनीक को चमत्कार ऐसे ही नहीं कहा जाता है. इसकी मदद से न सिर्फ जीवन को आसान बना सकते हैं, बल्कि कुछ ही समय में मोटा मुनाफा भी कमाया जा सकता है. नए जमाने की तकनीक ChatGPT भी कुछ इसी तरह के करामात दिखा रही है. दो दोस्तों ने ChatGPT का इस्तेमाल कर कुछ ऐसा बनाया कि महज 15 हजार रुपये के निवेश को कुछ ही महीनों में 1 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया.
सुनकर यकीन नहीं हुआ न, लेकिन ChatGPT का यह चमत्कार पूरी तरह सच है. सीएनबीसी के अनुसार, दो दोस्तों सैल ऐलो और मोनिका पॉवर ने ChatGPT की मदद से एक स्टार्टअप बनाया. इसमें शुरुआती निवेश महज 15 हजार रुपये (185 डॉलर) था. इन दोनों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर आधारित इस तकनीक का ऐसा इस्तेमाल किया कि कुछ ही महीनों बाद एक बिजनेसमैन ने उनके इस स्टार्टअप को 1.5 लाख डॉलर (करीब 1.40 करोड़ रुपये) में खरीद लिया.
4 दिन में शुरू कर दिया काम
सैल ऐलो और मोनिका ने अपने वर्चुअल स्टार्टअप के आइडिया को सिलिकन वैली के जाने-माने स्टार्टअप एक्सीलेरेटर वाई कॉम्बिनेटर की मदद से महज 4 दिन में शुरू कर दिया. इस स्टार्टअप को ChatGPT से सही सवाल कैसे करें, इस समस्या के समाधान के लिए बनाया था. दोनों ने मिलकर एआई आधारित रिसर्च टूल बनाया, जो यूजर के आइडिया को एक प्रॉपर फॉर्मेट में कन्वर्ट करता था और ChatGPT का सही इस्तेमाल करना सिखाता था.
एंटरप्रेन्योर के लिए वरदान बना यह आइडिया
सैल और मोनिका ने अपने आइडिया को एक स्टार्टअप में बदला और DimeADozen नाम से ऐप बनाया. यह नए एंटरप्रेन्योर के आइडियाज को वैलुएट करके उसके सफल होने की रिपोर्ट और पूरा ब्लूप्रिंट तैयार करके देता है. इसके लिए महज 39 डॉलर (3,159 रुपये) का खर्च आता है. इसके रिजल्ट पारंपरिक रिसर्च एजेंसियों और सर्च इंजन से तेज आते हैं.
7 महीने में 55 लाख कमाई
DimeADozen ने ऐलो और मोनिका को जबरदस्त मुनाफा दिलाया. महज 7 महीने के भीतर इस स्टार्टअप ने 66 हजार डॉलर (करीब 55 लाख रुपये) का रेवेन्यू पैदा किया. अगर खर्चे की बात की जाए तो इस पर कुल खर्चा महज 150 डॉलर (करीब 12 हजार रुपये) वेब डोमेन की फीस और 35 डॉलर (2,835 रुपये) डाटाबेस पर ही खर्च हुए हैं. इसका मतलब है कि ज्यादातर रेवेन्यू सिर्फ मुनाफे के रूप में मिला.
फिर आया बंपर मुनाफे का सौदा
मोरिका और ऐलो को पिछले महीने जबरदस्त मुनाफा हुआ, जब बिजनेस कपल फेलिप एरोसिमेना और डेनियल डी कॉरनेली ने उनके स्टार्टअप को 1.50 लाख डॉलर (1.40 करोड़ रुपये) में खरीद लिया. इस कपल का मकसद स्टार्टअप को फुल टाइम प्रोजेक्ट बनाना है. ऐलो और पॉवर को भी इस प्रोजेक्ट में बतौर एडवाइजर शामिल किया गया है और वे सप्ताह में 5 घंटे इसके लिए काम करते हैं. ऐलो और पॉवर का कहना है कि तकनीक से कुछ भी संभव है और हमारे लिए तो यह तकनीक रुपये छापने की मशीन साबित हुई है.
.
Tags: Artificial Intelligence, Business news in hindi, Chatbots, Success Story
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 14:31 IST
Source link