He had brought his two children and his nephew and niece to Bhopal for a trip. While returning, the van collided with a tree; father died. | शहर में दो हादसे: दो बच्चों और भतीजा-भतीजी को भोपाल घुमाने लाए थे, लौटते वक्त वैन पेड़ से टकराई; पिता की मौत – Bhopal News

दुर्घटना के बाद चकनाचूर हो गई वैन, राहगीरों ने एंबुलेंस से सभी को अस्पताल भेजा
.
राजधानी में गुरुवार रात दो अलग-अलग एक्सीडेंट में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पहला मामला भोपाल-इंदौर हाईवे स्थित खजूरी सड़क का है। गुरुवार रात तेज रफ्तार वैन पलट गई। इस हादसे में वाहिद कुरैशी की मौत हो गई। वे दो बच्चों और भतीजा-भतीजी को भोपाल घुमाकर लौट रहे थे। हादसे में वैन के चालक सहित चारों बच्चों को मामूली चोट आई हैं। इन्हें हमीदिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
दूसरी घटना, गोविंदपुरा आईटीआई गेट के पास की है। यहां गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार प्रशांत कुमार को जोरदार टक्कर मार दी। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे अस्पताल पहुंचाया गया पर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
विंड स्क्रीन से टकराने के बाद वैन से बाहर गिर गए
पुलिस के अनुसार वाहिद कुरैशी निवासी आष्टा खेती करते थे। गुरुवार को ड्राइवर वसीम, बेटा वाजिद, बेटी राहत, भतीजे साका और भतीजी तौसिफा को भोपाल घुमाने लाए थे। यहां से लौटते समय राजपूत ढाबा के पास खजूरी सड़क में वैन पेड़ से टकराकर पलट गई। वाहिद विंड स्क्रीन से टकराने के बाद बाहर जा गिरे। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी।
हादसे के बाद राहगीरों ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद चारों बच्चों और वैन चला रहे वसीम को छुट्टी दे दी गई। वसीम के पांव में फ्रैक्चर हुआ है। हादसे की सूचना के बाद परिजनों के देर रात भोपाल पहुंचने पर बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया गया।
- अशोका गार्डन हादसा
ट्रक के कुंदे में फंसा बैग, सिर से गुजर गया पिछला पहिया
पुलिस के अनुसार ऋषिपुरम फेस वन, अवधपुरी निवासी प्रशांत कुमार (35) ठेकेदारी का काम करता है। वह गुरुवार रात 11:30 बजे प्रभात पेट्रोल पंप से रायसेन रोड पर जा रहा था। इस दौरान गोविंदपुरा आईटीआई के पास स्थित रूपनगर झुग्गी क्षेत्र के सामने स्थित कट प्वाइंट से बाइक टर्न कर रहा था। तभी ट्रक के साइड में लगा कुंदा उसके बैग में फंस गया और वे बाइक से नीचे गिर गए।
यहां मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बैलेंस बिगड़ने के कारण वे ट्रक के नीचे आ गए और ट्रक का पिछला पहिया उनके सिर के ऊपर से गुजर गया। इसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक कुछ दूरी पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश कर रही है। वहीं शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
Source link