Voter awareness message from gypsy rally | बस स्टैंड पर ली मतदान की शपथ, बैगा जनजाति समुदाय के लोग हुए शामिल

बालाघाट3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के नवाचार ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का एक नया स्वरूप प्रस्तुत किया है। यह पहला अवसर है जब किसी पर्यटन स्थल कान्हा टाइगर रिजर्व से लगभग 15 किमी. तक जिप्सी से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिप्सी रैली में डीईओ डॉ. मिश्रा और एसपी समीर सौरभ स्वयं अगुवाई करते हुए जिप्सी पर सवार होकर हाथों में तख्तियां लेकर मतदान का संदेश देते रहे। रविवार को बैहर स्थित मुक्की गेट से बैहर नगर तक जिप्सी में बैठे बैगा जनजाति समुदाय के नागरिकों ने परंपरागत वेशभूषा धारण कर संगीत के साथ मतदान करने की अपील की। जिप्सी रैली करीब 15 किमी. का सफर करते नारे लगाते हुए नगर में प्रवेश की तो हर एक की नजरें रैली पर थी। नगर में प्रवेश के बाद बस स्टैंड पर जनसमुदाय को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।
इससे पूर्व मुक्की गेट से प्रारंभ हुई रैली को संबोधित करते
Source link