मध्यप्रदेश
Lions Club Bhopal Majestic distributed clothes | नए कपड़े पाकर खिले बालिकाओं के चेहरे

सुयश कुलश्रेष्ठ,भोपाल18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लायंस क्लब भोपाल मैजेस्टिक ने रविवार को नर्मदापुरम रोड स्थित नट बाबा मंदिर के पास गरीब बस्ती में जाकर तीन सौ बालिकाओं को कपड़े वितरित किए। क्लब ऐसी सामाजिक गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित करता है। इस सेवा गतिविधि के लिए लायंस क्लब भोपाल मैजेस्टिक की अध्यक्ष अल्का शुक्ला, लायन शशि बुधोलिया, लायन अनीता मिश्रा एवं सभी सदस्यों को बधाई दी गई।

बालिकाओं के लिए लाए गए कपड़ों के साथ क्लब के सदस्य।
उल्लेखनीय है कि लायन शशि बुधोलिया प्रतिवर्ष इस बस्ती की
Source link