मध्यप्रदेश
Loading auto overturned near Mata Basaiya Temple | दो दर्जन महिलाएं घायल, घायलों में बच्चे शामिल

मुरैना4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुरैना की माता बसैया मंदिर के पास श्रद्धालुओं से भरी एक लोडिंग आठों पलट गई। लोडिंग में दो दर्जन से अधिक महिलाएं एवं बच्चे बैठे हुए थे। सभी के छोटे आईं हैं। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाया है। उसके बाद एंबुलेंस द्वारा उन सभी को जिला चिकित्सालय मुरैना लाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उनका इलाज किया। घटना रविवार दोपहर की है।
बता दें कि, ग्वालियर से एक लोडिंग ऑटो में दो दर्जन से अधिक
Source link