Young man attempted suicide by jumping into the pond | ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने निकलवाया; गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर

दतिया27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दतिया में लाला के तालाब में शनिवार रात एक युवक ने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। समय रहते युवक को बाहर निकाल लिया गया। जिससे उसकी जान बच गई। गंभीर अवस्था में युवक को जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है।
युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने के इरादे युवक तालाब में कूद गया। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिलती है, लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जानकारी प्राप्त होते ही उप निरीक्षक अकास कुमार सनसिया, हेड कांस्टेबल नीरज, आरक्षक गोविन्द भदौरिया और आरक्षक दीपक कुशवाहा मौके पर पहुंचे। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को तालाब से बाहर निकलवाया।
युवक की पहचान कुंजनपुरा निवासी 40 वर्षीय संजय त्रिपाठी के रूप में हुई। युवक शहर में टैक्सी चलाता है, वही युवक ने किस कारण आत्महत्या का प्रयास किया। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया।
Source link