Bandhavgarh Tiger Reserve Baruhali Tigress Seen With Three Cubs In Panpatha Buffer Zone – Amar Ujala Hindi News Live

तीन शवकों के साथ दिखी बाघिन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उमरिया जिले की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के पनपथा बफर जोन में बरुहली बाघिन अपने तीन शावकों के साथ दिखाई दी। बाघिन और उसके बच्चों के अचानक सामने आने से पयर्टक भी खबरा गए। हालांकि उन्होंने बाधिन को उसके बच्चों के साथ कैमरे में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
बता दें कि मध्य प्रदेश बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र की वजह से उमरिया जिले की पहचान भी बड़ी है। यहां बाघों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बड़ी संख्या में पर्यटक यहां बाघों को देखने के लिए आते हैं।
Source link