Teachers will teach children in an interesting way VIDEO | बच्चों को रोचक अंदाज में पढ़ाएंगे टीचर VIDEO: डाइट बजरंगगढ़ में हुई ट्रेनिंग; ट्रेनर बोले- बच्चों को अलग अलग तरीकों से याद कराएं विषय – Guna News

शिक्षकों को ट्रेनिंग देते अधिकारी।
छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाने के अलग-अलग तरीके सोशल मीडिया पर इन दिनों लगातार वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की भरमार हो चुकी है, जिनमें शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों को कभी नृत्य करके, तो कभी अपने विचित्र हाव-भाव से पढ़ाते हुए मिल जाएंगे। गुना
.
बता दें कि गुना जिले के बजरंगगढ़ में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एक दिवसीय बाल मित्र पुस्तकालय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में गुना जिले के तमाम ब्लॉक से सभी सीएसी और प्रत्येक ब्लॉक के बीएसी को आमंत्रित किया गया था। प्रशिक्षण देने वाले अधिकारियों ने बच्चों को शिक्षा और पुस्तकालय से जोडऩे के अनोखे तौर-तरीके बताए। इसके साथ ही शाला में पढऩे के दौरान वातावरण कैसे रोचक बनाया जाए, यह बताने के लिए एक कविता पर नृत्य करके बताया।
प्रशिक्षण देने वाले अधिकारी नाचते हुए अपने हाव-भाव बदल रहे थे, जिसे सीखने के दौरान बीएसी और सीएसी को भी खूब आनंद आ रहा था। ऐसा लग रहा था कि प्रशिक्षण शिक्षकों का नहीं बल्कि केजी और नर्सरी में पढऩे वाले बच्चों का चल रहा है। सभी शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण का जमकर लुत्फ उठाया और अपने-अपने क्षेत्र की शालाओं में पढ़ाने वाले शिक्षकों को सिखाने की बीड़ा उठाया है। कुल मिलाकर गुना जिले के शिक्षक भी अब पढ़ाने के दौरान अपना तौर-तरीका बदलेंगे और बच्चों को पढ़ाने का अंदाज भी बदलते नजर आएंगे।
Source link