एक्सक्लूसिवखास खबरडेली न्यूज़राजनीति

राजेश प्रजापति की टिकिट कटने से कांग्रेस प्रत्याशी #गोपी मास्टर की चटकी..

छतरपुर। वर्तमान विधायक राजेश प्रजापति की भाजपा पार्टी के द्वारा टिकट काटने के बाद से चंदला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं में अच्छी खासी मायूसी दिख रही है। वहीं दूसरी ओर हरप्रसाद अनुरागी गोपी मास्टर की इस समय अच्छी चटक रही है। दिलीप अहिरवार क्षेत्र के लिए नए प्रत्याशी हैं और वर्तमान में सपा से पुष्पेन्द्र अहिरवार एवं बसपा से डीडी अहिरवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस प्रकार तीन अहिररवार तीन पार्टियों से चुनाव लड़ रहे हैं ऐसी स्थिति में हरप्रसाद अनुरागी को क्षेत्र में समर्थन मिलने वाला है। राजेश प्रजापति के टिकट कटने से पूरे क्षेत्र में भाजपा समर्थकों में मायूसी छाई हुई है। राजेश प्रजापति सिटिंग एमएलए थे और वर्तमान में उनकी कार्यशैली काफी अच्छी थी वह आम जनता से सीधे जुड़े हुए थे।परंतु अपने पिता के बोल वचन एवं भाजपा के खिलाफ बयानबाजी करने का खामियाजा राजेश प्रजापति को टिकट गवांकर भुगतना पड़ा। फिलहाल पूरे क्षेत्र में इस समय राजेश प्रजापति के टिकट कटने की चर्चा चल रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी हरप्रसाद अनुरागी गोपी मास्टर जो किसी काम के नहीं हैं पूरे क्षेत्र में बदनाम हैं कि कभी जनता से नहीं मिलते हैं, और ना ही पिछले ५ सालों में जनता के बीच देखे गए हैं परंतु उनका भाग्य काफी प्रवल दिखाई दे रहा है। इस बार क्षेत्र की जनता उनके प्रति अपनी सिमपेथी दिखा सकती है।
इसलिए कमलनाथ ने गोपी मास्टर पर दोबारा विश्वास किया। वहीँ बीजेपी के युवा प्रत्याशी दिलीप भी लम्बे समय से क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और आम जनता से सीधे जुड़े रहे है लेकिन आने वाला समय बतलाएगा कि यह क्षेत्र किस पार्टी के प्रत्याशी को अपना विधायक चुनती है। चंदला क्ष्ेात्र के अधिकांश ब्राह्मण मतदाता अहिरवारों को मतदान नहीं करते हैं। जिसका लाभ हरप्रसाद अनुरागी को मिलना तय है । राजनैतिक समीकरण के अनुसार इस बार त्रिकोणीय मुकाबला हरप्रसाद अनुरागी, दिलीप अहिरवार और पुष्पेंद्र अहिरवार के के बीच रहेगा।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!