खास खबरडेली न्यूज़
अवैध शराब माफियाओं पर कसा जा रहा शिकंजा: चुनाव के पहले कोतवाली पुलिस ने पकड़ी शराब की खेप, कार में मिली 11 पेटी अवैध शराब जब्त

छतरपुर। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले छतरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के राजनगर बाईपास रोड पर एक चार पहिया वाहन से 45 हजार कीमत की 11 पेटी देशी शराब जब्त की गई है। शराब को ग्राम कोटा के तिराहे के समीप पकड़ा गया। यह शराब 96 लीटर है जिसे बोलेरो वाहन में भरकर ले जाया जा रहा था। रात करीब 12 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस शराब को जब्त कर लिया। पुलिस ने एक बेालेरो वाहन से यह शराब जब्त की है। टीआई अरविंद कुजूर ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता के निर्देशों के अनुरूप लगातार अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है। सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। हालांकि इस कार्यवाही के दौरान अज्ञात आरोपी पुलिस को देखकर मौके से भाग गए।