देश/विदेश
Israel Hamas War: गाजा अस्पताल विस्फोट के पीछे अमेरिका का हाथ! रूसी सांसद का दावा, 500 से अधिक की हुई थी मौत

मॉस्को. रूस की संसद के एक सदस्य ने कहा कि गाजा सिटी अस्पताल में हुए घातक विस्फोट के पीछे संयुक्त राज्य अमेरिका का हाथ हो सकता है. ड्यूमा (रूसी संसद) सदस्य एंड्री गुरुल्योव ने क्रेमलिन द्वारा संचालित टेलीविजन चैनल रूस-1 पर एक उपस्थिति के दौरान बिना कोई सबूत पेश किए यह आरोप लगाया. अल-अहली अरब बैपटिस्ट अस्पताल में हुए विस्फोट के लिए इज़रायल और हमास ने एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ा है.
.
FIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 21:20 IST
Source link