Gwalior MP Bharat Singh targeted Digvijay Singh | ग्वालियर सांसद भारत सिंह ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना: बोले-दिग्विजय सिंह का कार्यकाल ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ की तरह रहा – Gwalior News

नए रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य का निरीक्षण करते ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा
ग्वालियर में बीजेपी सांसद भारत सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने दिग्विजय सिंह द्वारा प्रदेश सरकार पर नर्सिंग घोटाले सहित अन्य घोटालों को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं उस पर पलटवार किया है। सांसद भारत सिंह ने कहा है क
.
बता दें कि मध्यप्रदेश में इंदौर, जबलपुर के बाद अब जल्द ही ग्वालियर में भी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होना है। जबलपुर के आयोजन और ग्वालियर में होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर सांसद भारत सिंह कुशवाह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि 2047 तक विकसित भारत हो। इसका रोड मैप हमारे प्रदेश सरकार भी तय कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार उद्योगपतियों को आमंत्रित कर रहे हैं। निश्चित रूप से यह सब बताता है कि संकल्प से सिद्धि तक वह यह काम कर रहे हैं। इंदौर, जबलपुर हो चाहे अब ग्वालियर हो, ऐसे में ग्वालियर में भी जल्द ही इन्वेस्टर मीट का आयोजन होगा।
ग्वालियर संसद ने रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य कर रही एजेंसी के अधिकारी को दिए दिशा निर्देश
गौरतलब हैं कि ग्वालियर सांसद बनने के बाद भारत सिंह कुशवाह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं, ग्वालियर में लगातार विकास कार्यों की बैठक के बाद अब उन्होंने रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास निर्माण कार्य का निरीक्षण किया,रेलवे स्टेशन बनने का काम धीमी गति से चलने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई,साथ ही समय पर कार्य करने के निर्देश दिए। यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर पूरी सुविधा मिले इसका ध्यान रखा जाए,यह निर्देश भी दिए।निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि ग्वालियर का ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है,रेलवे स्टेशन के बनने के बाद ग्वालियर के लोगों को इसका बहुत अच्छा लाभ मिलेगा,ग्वालियर एयरपोर्ट के बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाला रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है,145 साल पुराने ग्वालियर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के तौर पर डेवलप किया जा रहा है।
नए रेलवे स्टेशन का 2024 तक होना था निर्माण कार्य पूरा
ग्वालियर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी कर चुके हैं, लेकिन ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर विकास का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है, टेंडर की शर्तों के अनुसार यह काम 2024 तक पूरा होना था,लेकिन अभी 40 फीसदी काम भी पूरा नहीं हो सका है, रेलवे स्टेशन का काम हैदराबाद की कंपनी केपीसी इंफ्रा के द्वारा कराया जा रहा है,कंपनी को सांसद ने हिदायत दी है कि काम की गति बढ़ाई जाए और यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जा सके,रेलवे स्टेशन बनने के बाद लोगों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी,रेलवे स्टेशन के अंदर एक बड़ी पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है,जिसमें हजारों गाड़ियां पार्क करने की व्यवस्था भी की जा रही है।
Source link