Full bench of Election Commission reached Bhopal (Updates) | Madhya Pradesh Assembly Election-2023 | तीन दिन तक भोपाल में करेंगे विधानसभा चुनाव तैयारी की समीक्षा

- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Full Bench Of Election Commission Reached Bhopal (Updates) | Madhya Pradesh Assembly Election 2023
भोपाल23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की फुल बेंच सोमवार को भोपाल पहुंच गई है। राजा भोज एयरपोर्ट पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन और अन्य अफसरों की टीम ने फुल बेंच की अगवानी की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल 6 सितंबर तक भोपाल में रहकर चुनावी तैयारी की समीक्षा करेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त और निर्वाचन आयुक्त आज सबसे पहले प्रदेश के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव तैयारी पर चर्चा करेंगे। इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन द्वारा चुनावी व्यवस्था को लेकर चुनाव आयोग की फुल बेंच के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। बाद में मतदाता जागरूकता और स्वीप संबंधी गतिविधियों को लेकर चुनाव आयोग की टीम कार्यक्रमों में शामिल होगी। मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एलपी के साथ जिलों में चुनाव व्यवस्थाओं की जानकारी ली जाएगी और चुनावी प्रेजेंटेशन होगा।
चुनाव आयुक्त की फुल बेंच की बैठक शुरू होने के पहले कल देर रात कई अधिकारियों की टीम भोपाल पहुंच गई थी। इनमें मनोज कुमार साहू उप आयुक्त चुनाव आयोग, अनुज कुमार चांडक संयुक्त संचालक चुनाव आयोग, अमित कुमार सचिव चुनाव आयोग, सीनियर चुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा और सीनियर चुनाव आयुक्त नितेश व्यास शामिल हैं।
Source link