The man who pointed a pistol at a woman was arrested while planning a robbery. | सागर पुलिस ने बालाजी मंदिर पहाड़ी पर हथियारों के साथ पांच को दबोचा, काकागंज में निकाला जुलूस

सागर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महिला पर पिस्टल अड़ाने वाले का काकागंज में निकाला जुलूस।
सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने बालाजी मंदिर पहाड़ी पर घेराबंदी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहाड़ी पर बैठकर डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी पिस्टल, कारतूस, तलवार, चाकू समेत अन्य सामान बरामद किया है। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाई। जिसके बाद काकागंज क्षेत्र में आरोपियों का जुलूस निकाला गया। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल एक आरोपी ने एक दिन पहले काकागंज क्षेत्र में दो महिलाओं से विवाद करते हुए कनपट्टी पर पिस्टल तानी थी। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
पुलिस के अनुसार देर रात मोतीनगर थाना प्रभारी संधीर चौधरी को
Source link