साइबर सेल ने कार्रवाई कर आवेदक के खाते में लौटाए 73 हजार 878 रुपए | Cyber cell took action and returned 73 thousand 878 rupees to the applicant’s account

छतरपुर (मध्य प्रदेश)29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छतरपुर में युवक के साथ हुई साइबर ठगी के मामले में साइबर सेल द्वारा सायबर ठगी में गए 75 हजार रुपए में से 73 हजार 878 रुपए वापस कराए। जो कि आवेदक के खाते में वापस आ गए हैं।
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक आवेदक मनसूख लाल अहिरवार निवासी छतरपुर जिला छतरपुर के साथ दिनांक 30/11/2022 को BLO से जानकारी लेने के नाम पर साइबर ठगी में गए 75 हजार रुपए में से 73 हजार 878 रुपए साइवर सेल ने त्वरित कार्रवाई से वापस कराए हैं। उक्त मामले में सायबर सेल द्वारा तुरंत कार्रवाई करने पर आवेदक के 73 हजार 878 रुपए आवेदक के खाते में वापस आ गए हैं। उक्त पूरी कार्रवाई में साइबर सेल की टीम प्रधान आरक्षक 212 किशोर कुमार, 255 संदीप सिंह, 1132 धर्मराज पटेल आरक्षक 914 राहूल की सराहनीय भूमिका रही है।
Source link