अजब गजब

कमाल है! एयर एशिया ने नौकरी से निकाला तो शुरू किया खुद का काम, आज कंपनी के सीईओ से ज्‍यादा कमाता है यह लड़का

हाइलाइट्स

लॉकडाउन के वक्‍त जून, 2020 में एयर एशिया ने उन्‍हें फायर कर दिया.
ऐसे वक्‍त में जब दूसरी जगह नौकरियां मिलना काफी मुश्किल लग रहा था.
इसके बाद यूट्यूब चैनल बनाकर कंटेंट क्रिएटर का काम करने लगे.

नई दिल्‍ली. ‘आपदा में अवसर’, कोरोना महामारी के दौरान इन शब्‍दों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी बार इस्‍तेमाल किया था. लेकिन, इस पर असल में अमल एयर एशिया में काम करने वाले शख्‍स गौरव तनेजा (YouTuber Gaurav Taneja) ने किया. दरअसल, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एयर एशिया पर सवाल उठाने के बाद कंपनी ने गौरव को नौकरी से निकाल दिया. महामारी और लॉकडाउन की मुश्किलों के बीच नौकरी गंवाना गौरव के लिए किसी आपदा से कम नहीं था. इस मुश्किल को भी उन्‍होंने अवसर में बदला और आज वह एयर एशिया के सीईओ (CEO of AirAsia) से भी ज्‍यादा कमाई करते हैं.

गौरव तनेजा ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि ऐन लॉकडाउन के वक्‍त जून, 2020 में एयर एशिया ने उन्‍हें फायर कर दिया. तब गौरव इस कंपनी में बतौर पायलट काम करते थे. ऐसे मुश्किल वक्‍त में जब दूसरी जगह नौकरियां मिलना काफी मुश्किल लग रहा था, क्‍योंकि कोरोना महामारी की सबसे ज्‍यादा मार विमानन कंपनियों पर पड़ी थी. तब गौरव ने अपने हुनर पर काम करना शुरू किया और यूट्यूब चैनल बनाकर कंटेंट क्रिएटर का काम करने लगे.

ये भी पढ़ें – असम से लेकर मेघालय तक, IRCTC के साथ 15 दिन घूमें पांच नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट, बस इतना है किराया

आज गौरव की कितनी कमाई
गौरव तनेजा ने एक इंटरव्‍यू में अपनी कमाई का खुलासा भी किया. उन्‍होंने बताया कि फिलहाल उनके 3 यूट्यूब चैनल चल रहे हैं. फ्लाइंट बीस्‍ट (Flying Beast), फिट मसल टीवी (Fit Muscle TV) और रसभरी के पापा (Rasbhari Ke Papa) जिस पर लाखों सब्‍सक्राइबर हैं. फ्लाइंग बीस्‍ट पर गौरव के पास करीब 88 लाख सब्‍सक्राइबर हैं. इस चैनल पर गौरव ट्रैवल ब्‍लॉग, लाइफस्‍टाइल और एडवेंचर के बारे में बताते हैं. इसके अलावा रसभरी के पापा चैनल पर गौरव गेम के बारे में बताते हैं और यहां भी उनके करीब 12.4 लाख सब्‍सक्राइबर हैं.

यूट्यूब चैनल के अलावा गौरव इंस्‍टाग्राम और एक्‍स (टि्वटर) पर भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं. इस सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर गौरव के करीब 19 लाख फॉलोअर्स हैं. इन सभी से गौरव को हर महीने करीब 22 से 25 लाख रुपये की कमाई होती है. गौरव का कहना है कि जब वे एयर एशिया में बतौर पायलट काम करते थे, तब उनकी शुरुआती सैलरी 60 हजार रुपये महीने होती थी. आज वे कंपनी के सीईओ से भी ज्‍यादा कमाते हैं. अगर एयर एशिया के सीईओ की कमाई की बात करें तो अभी एंथनी फ्रांसिस को सालाना करीब 2.2 करोड़ रुपये का पैकेज मिलता है. इस लिहाज से गौरव की सालाना कमाई करीब 3 करोड़ रुपये बन जाती है. हालांकि, फ्रांसिस की कुल संपत्ति फोर्ब्‍स के अनुसार करीब 35.5 करोड़ डॉलर है.

ये भी पढ़ें – दिल्ली से वैष्णो देवी जाने वालों को नई ट्रेन की सौगात, टाइमिंग और कहां होगा स्टॉप, यहां है पूरी डिटेल

क्‍यों निकाला था कंपनी ने
गौरव ने अपने इंटरव्‍यू में बताया कि एयर एशिया अपने पायलट को 98 फीसदी लैंडिंग फ्लैप 3 मोड में करने के लिए कहती है. इस मोड में ईंधन की बचत तो होती है, लेकिन पैसेंजर की सुरक्षा पर जोखिम बढ़ जाता है. गौरव का कहना है कि कंपनी की इसी खामी को उजागर करने पर उनके खिलाफ एयर एशिया ने कार्रवाई की और नौकरी से निकाल दिया. हालांकि, फ्रांसिस भी हाल में एक बड़े विवाद में फंस गए, जब उनका मसाज कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

Tags: Airlines, Business news in hindi, Corona Pandemic, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!