18 की उम्र में बना दी ऐसी कंपनी कि बड़ी-बड़ी कंपनियां लेती हैं मदद, 1 साल में कर दिया 50 करोड़ का कारोबार

हाइलाइट्स
निंबसपोस्ट अपने काम के लिए एआई का सहारा लेती है.
यह बड़ी लॉजिस्टिक कंपनियों के साथ मिलकर काम करती है.
कंपनी हर दिन 20 लाख से अधिक ट्रांजेक्शन संभालती है.
नई दिल्ली. भारत में स्टार्टअप की संख्या तेजी से बढ़ रही है. युवा इस लहर से लाभ ले भी रहे हैं और स्टार्टअप्स की संख्या बढ़ाने में योगदान भी दे रहे हैं. इसी श्रेणी में एक नाम है यश जैन. 18 साल की उम्र में यश ने निंबस पोस्ट की शुरुआत कर दी थी. यश जैन का कहना है कि वह कारोबारी परिवार से आते हैं इसलिए बिजनेस उनकी रगों में है. निंबस पोस्ट लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराता है. यश जैन इस कंपनी के सह-संस्थापक (NimbusPost Co-Founder) हैं. इस कंपनी के दूसरे सह-संस्थापक का नाम राजीव प्रताप है.
इस स्टार्टअप का टर्न ओवर आज करोड़ों रुपये में है. इसका सालाना टर्नओवर 2022 में 55 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने पहले दौर में 15 लाख डॉलर की फंडिंग जुटाई है. अगला लक्ष्य 1 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाने का है. यश जैन का लक्ष्य इस वित्त वर्ष में कंपनी के टर्नओवर को बढ़ाकर 150 करोड़ ले जाने का लक्ष्य है. निंबस पोस्ट का देश 27 राष्ट्रीय और स्थानीय कुरियर पार्टनर्स से एसोसिएशन है.
कैसे हुई शुरुआत
यश को यह सफलता आसानी से नहीं मिली है. यश छत्तीसगढ़ स्थित भिलाई के रहने वाले हैं. वहां से उन्होंने अपनी औपचारिक शिक्षा पूरी की और फिर मार्केटिंग क्षेत्र में बड़े ब्रांडों के साथ काम करने लगे. यश जैन बताते हैं कि उनकी उद्यमिता में सफलता का श्रेय उनके आसपास के शैक्षणिक माहौल को जाता है. बहरहाल, जब वह मार्केटिंग कंपनियों के साथ जुड़े तो उन्होंने देखा कि ईकॉमर्स शिपिंग इकोसिस्टम में एमएसएमई और स्टार्टअप के सामने कई चुनौतियां आ रही हैं. इन्हीं को हल करने के लिए उन्होंने निंबसपोस्ट की शुरुआत की. निंबसपोस्ट ई-कॉमर्स कंपनियों को परेशानी रहित शिपिंग सॉल्यूशन देती है. निंबसपोस्ट ई-कॉमर्स कंपनियों की शिपिंग संबंधी रोजमर्रा की परेशानियों का समाधान करती है.
50 करोड़ का टर्नओवर
पिछले साल निंबसपोस्ट ने 50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इस साल कारोबार को बढ़ाकर 350 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य है. कंपनी अपने कस्टमर्स को सेवाएं देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का सहारा लेती है. यही इसकी सफलता का भी कारण है. कंपनी के पास 500 से ज्यादा इंजीनियरों और लॉजिस्टिक्स एक्सपर्ट्स वाली एक डेडिकेटेड टीम है. निंबसपोस्ट हर दिन डेल्हीवरी, फेडएक्स, ब्लू डार्ट, गति, एक्सप्रेसबीज और शैडोफैक्स जैसी कंपनियों के साथ मिलकर 20 लाख से अधिक ट्रांजेक्शन संभालती है.
.
Tags: Business ideas, Business news in hindi, Indian startups, Success Story
FIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 13:51 IST
Source link