मध्यप्रदेश
Farmer becomes engineer after leaving a package of Rs 90 lakh in New York | टमाटर, शिमला मिर्च और मटर से हर साल 10 लाख की इनकम

सुनील विश्वकर्मा/ सतेंद्र पंडित (जबलपुर)11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश के जबलपुर के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर। उन्होंने न्यूयॉर्क में 90 लाख का पैकेज छोड़ खेती को चुना है। तीन साल पहले ढाई एकड़ में शुरुआत की थी। अब 10 एकड़ तक में सब्जी उगा रहे हैं। वो हर साल शिमला मिर्च, टमाटर और मटर से 10 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं। वो दूसरे किसानों को भी उन्नत खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनका कहना है कि नौकरी जितना मुनाफा तो नहीं हो रहा, लेकिन खेती से संतुष्टि मिल रही है।
MP के ‘स्मार्ट किसान’ सीरीज में इस बार मिलिए ललपुर गांव के
Source link