मध्यप्रदेश

Councillor along with colony residents staged a sit-in protest against the construction work – Railway work is being done under Amrit Bharat Station Scheme | अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माण कार्य का विरोध: कॉलोनी के लोगों ने पार्षद के साथ मिलकर दिया धरना, डीआरएम के नाम सौंपा ज्ञापन – Dewas News


देवास रेलवे स्टेशन के बाहर हो रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माण कार्य का विरोध करते हुए उमाकांत कालोनी के रहवासियों व पार्षद ने रेलवे स्टेशन के बाहर तीन घंटे तक धरना देकर विरोध किया। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर कालोनी के लोगों ने स्टेशन मास्

.

क्षेत्रीय पार्षद शीतल गेहलोत ने बताया कि स्टेशन की ओर जाने वाली पहले फोर लेन वाली सड़क में दो लेन प्रवेश के लिए और दो लेन निकासी के लिए थी। नए विकास कार्य में दोपहिया पार्किंग क्षेत्र बनाकर दो प्रवेश लेन को अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे यातायात स्थायी रूप से एकल लेन वाली सड़क, जो उमाकांत कॉलोनी का प्रवेश मार्ग है, पर मोड़ दिया गया है। यह सकरा और कालोनी में आने जाने का एक मात्र मार्ग है। यह डिजाइन दोषपूर्ण अत्यंत अव्यवहारिक और असुविधाजनक है।

उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों से, रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर गंभीर जलभराव की समस्या रही है, जिससे कई दुर्घटनाएं और असुविधाएं होती हैं। वर्तमान में प्रवेश मार्ग पर हो रहा निर्माण रेलवे अधिकारियों के खराब दृष्टिकोण दृष्टिहीनता की कमी को दर्शाता है। रेलवे स्टेशन के सामने स्थित प्राचीन शिव मंदिर को चारों तरफ से ढंक दिया गया है, आने जाने के लिए संकरा रास्ता बनाया है जिस कारण पूजा के लिए आने वाले लोग आ नहीं पा रहे है। मंदिर में आने वाली महिला भक्त आ नहीं पाई रहे हैं। गलत निर्माण कार्य के कारण उमाकांत कालोनी, स्टेशन रोड तथा स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हम लोगों को प्रवेश मार्ग के अतिरिक्त हो रहे निर्माण से कोई समस्या नहीं है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!