मध्यप्रदेश
Itarsi grain market management gave relief to farmers | इटारसी अनाज मंडी प्रबंधन ने दी किसानों को राहत: मंडी में प्रवेश शुल्क हुआ बंद, किसानों को देने पड़ेंगे रुपए – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रवेश शुल्क बंद करने की सूचना मंडी में चस्पा की गई है।
नर्मदापुरम के इटारसी की अनाज मंडी में किसानों को प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ेगा। किसानों के हित में मंडी प्रबंधन ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से प्रवेश के लिए 10 रुपए लेने वाले शुल्क को बंद किया है। भारतीय किसान संघ ने इस मुद्दें को प्रमुखता से उठाकर एसडीएम इटारसी को आंदोलन एवं ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया था, जिसके परिणामस्वरूप मंडी में प्रवेश शुल्क बंद कर दिया गया है एवं इसकी सूचना चस्पा की गई है। इसके साथ ही शौचालय, विश्राम गृह की व्यवस्था भी सुधारी गई है व पेयजल व्यवस्था को भी सुचारु किया गया है।
इन मुद्दों पर नहीं हुआ अभी कोई निर्णय
Source link