Fire breaks out in Thar going from Ayodhya to Maharashtra; Weapons will have to be deposited by 21; absconding warranty arrested | अयोध्या से महाराष्ट्र तरफ जा रही थार में लगी आग; 21 तक जमा करने होंगे शस्त्र; फरार वारंटी गिरफ्तार

- Hindi News
- Local
- Mp
- Guna
- Fire Breaks Out In Thar Going From Ayodhya To Maharashtra; Weapons Will Have To Be Deposited By 21; Absconding Warranty Arrested
गुना2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डिवाइडर से टकराकर कार में आग लग गयी।
जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र में रूठियाई चौकी से कुछ आगे सुबह एक चार पहिया वाहन में आग लग गयी। यह आग वाहन के डिवाइडर से टकराए जाने के बाद लगी। हालांकि वाहन में सवार ड्रायवर आग लगने के बाद सुरक्षित बाहर कूद गया। असल में मामला यह है कि अयोध्या से महाराष्ट्र की ओर जा रही महिन्द्रा थार क्रमांक एमएच 02 एफआर 1809 आज सुबह जैसे ही रूठियाई चौकी इलाके से कुछ आगे बढ़ी वैसे ही ईंट भट्टों के पास अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर किनारे पर जाकर पलट गई। संभवतः ड्राइवर को झपकी आने के कारण घटना हुई। इसी दौरान टायरों की रगड़ के कारण बनी गर्मी से अचानक वाहन में आग लग गई। गनीमत यह रही कि इस बीच ड्रायवर कूद कर बाहर सुरक्षित निकल चुका था। लेकिन उसकी निगाहों के सामने ही वाहन धूं-धूं कर जल उठा। इसके बाद वाहन चालक हुसैन खान पुत्र नसीम खान 38 वर्ष निवासी हरिहरपुर जिला बलिया ने शिकायत रूठियाई चौकी पहुंचकर की है।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा
Source link