Ats Detained Two People Including Minor From Khandwa Suspected To Be In Contact With Simi – Amar Ujala Hindi News Live

कार्रवाई के बाद मौके पर लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश के खंडवा शहर की गुलमोहर कॉलोनी में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड द्वारा गुरुवार तड़के छापा मारकर आतंकी गतिविधियों में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने फैजान नाम के युवक को कंजर मोहल्ला, सलूजा कॉलोनी से और एक नाबालिग को गुलमोहर कॉलोनी से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। माना जा रहा है कि इनके तार कोलकाता के आतंकी हमले से जुड़े हो सकते हैं। लगभग एक साल पहले एटीएस ने इस सिलसिले में शहर के खानशाहवली क्षेत्र से रकीब नामक युवक को पकड़ा था। एटीएस आईजी डॉ. आशीष ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी लोन वुल्फ अटैक की योजना बना रहे थे। निशाने पर सुरक्षा बल थे।
आतंकी के पास से भारी मात्रा में आईएम, आईएसएस और अन्य आतंकी संगठनों का जेहादी साहित्य, फोन, एक पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, सिमी सदस्यता के फार्म मिले हैं। जब्त मोबाइल और डिजिटल डिवाइस में आतंकी संगठनों इंडियन मुजाहिद्दीन, आईएसआईएस, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, जेहादी साहित्य वीडियो मिले हैं। गिरफ्तार आतंकी के प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्यों से संपर्क भी मिला है।
गुरुवार तड़के करीब चार बजे खंडवा में एटीएस ने कार्रवाई करते एक नाबालिग सहित दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। बताया गया कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और मोबाइल में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर यह कार्रवाई की गई।
क्या है लोन वुल्फ अटैक
‘लोन वुल्फ अटैक’ यानी सार्वजनिक स्थानों पर एक व्यक्ति द्वारा अकेले योजना बनाकर उसे अंजाम देते हुए लोगों की सामूहिक हत्या करना या ज्यादा से ज्यादा लोगों को नुकसान पहुंचाना है।
2023 में गिरफ्तार हुए रकीब के संपर्क में थे दोनों
बताया जा रहा है कि बंगाल एसटीएफ ने आतंकी संगठन सिमी से लिंक होने पर रकीब को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने भी रकीब के घर पर सर्च किया था। जांच में सामने आया था कि किसी बड़े हमले की साजिश रकीब रच रहा था। रकीब इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में अपना नेटवर्क फैला रहा था। उसके पास मिले दस्तावेजों में इस बात का खुलासा हुआ था। जिन दो लोगों को एटीएस ने हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में मध्य प्रदेश में सिमी आतंकी संगठन के नेटवर्क को लेकर कई खुलासे हो सकते हैं।
सीएम ने दी बधाई
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि खंडवा में आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े संदेही को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आंतकी देश के लिए खतरा हैं। मध्यप्रदेश पुलिस हर तरह की चुनौती से निपटने सक्षम है।
Source link