किटकैट बनाने वाली कंपनी तोड़ेगी अपने शेयर, निवेशकों के 100 शेयर हो जाएंगे 1,000, हर पर मिलेगा 140 का डिविडेंड

हाइलाइट्स
नेस्ले अपने शेयरों को 1:10 के अनुपात में तोड़ेगी.
10 रुपये के फेस वैल्यु वाले शेयर की वैल्यु 1 रुपये हो जाएगी.
कंपनी अपने निवेशकों को 140 रुपये का डिविडेंड भी देगी.
नई दिल्ली. किटकैट और मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले ने अपने स्टॉक्स को स्प्लिट यानी तोड़ने का ऐलान किया है. इसी के साथ कंपनी ने डिविडेंड की भी घोषणा कर दी है. इन दोनों घोषणाओं के मिल जाने से नेस्ले के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक .यह शेयर 3.40 फीसदी उछलकर एनएसई पर 24065 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. दिन के कारोबार में यह 24168 रुपये तक पहुंच गया था.
नेस्ले एक शेयर को 10 में स्प्लिट करेगी. यानी शेयरों को 1:10 में तोड़ा जाएगा. अब अगर किसी के पास नेस्ले के 100 शेयर हैं तो उनकी संख्या 1000 हो जाएगी. हालांकि, स्प्लिट के साथ ही शेयरों की फेस वैल्यू भी गिर जाएगी. यह मौजूदा 10 रुपये की फेस वैल्यू से गिरकर 1 रुपये पर आ जाएगी. लेकिन पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या 10 गुना बढ़ जाएगी. लिहाजा इससे आपके पोर्टफोलियो के साइज पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
डिविडेंड भी देगी कंपनी
नेस्ले अपने निवेशकों को डिविडेंड भी बांटने जा रही है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी अपने निवेशकों को हर शेयर पर 140 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है. इस पर कंपनी 1349 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. इसका भुगतान 16 नवंबर से किया जाएगा. कंपनी इस वर्ष पहले भी 27 रुपये का डिविडेंड बांट चुकी है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
नेस्ले इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में शुद्ध मुनाफा 37.28 प्रतिशत बढ़कर 908.08 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 661.46 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी जनवरी-दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है. नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में शुद्ध बिक्री 9.43 प्रतिशत बढ़कर 5,009.52 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 4,577.44 करोड़ रुपये थी. जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल खर्च 5.92 प्रतिशत बढ़कर 3,954.49 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,733.12 करोड़ रुपये था. नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 10.33 प्रतिशत बढ़कर 4,823.72 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4,371.99 करोड़ रुपये थी.
.
Tags: Business news, Business news in hindi, Earn money, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 14:46 IST
Source link