मध्यप्रदेश

Bansoro thrashed at Light House pub | महिला मित्र के साथ गए युवक ने लगाया आरोप,वीडियो वायरल करने की धमकी देकर समझौता लिखवाया


इंदौर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के विजयनगर इलाके के एक पब में रविवार को युवक युवती की बुरी तरह से बांउसरों ने पिटाई कर दी। इस मामले में मंगलवार को वीडियो वायरल हुआ। पिटने वाले युवक ने आरोप लगाया कि विजयनगर थाने में पब के लोगो ने वीडियो वायरल करने की बात करते हुए उससे समझौता लिखवा लिया। मामले की शिकायत शहर के वरिष्ठ अफसरों तक पहुंची है।
मामला विजयनगर इलाके के लाइट हाउस पब का है। सोशल मीडिया पर मंगलवार को वायरल हुए इस वीडियो में एक युवक ओर युवती के साथ महिला ओर पुरूष बांउसर बुरी तरह से मारपीट कर रहे है। युवक ने अपने बयान में बताया कि उन पर नशे में हंगामा करने का आरोप लगाते हुए विवाद किया गया। वही मारपीट करते हुए थाने पर वीडियो वायरल करने की बात करते हुए समझौता लिखवा लिया।
महिला मित्र से बांउसरो ने की छेड़छाड़
जानकारी के मुताबिक युवक ने यह भी आरोप लगाया कि पब के गेट पर महिला मित्र के साथ बांउसरो ने छेड़छाड़ की। जिसे लेकर उन्होंने आपति ली। युवक बाउसर जब उसे पीट रहे थे तो महिला मित्र बचाव करने पहुंची। जिसमें महिला बांउसरो ने महिला मित्र को भी बुरी तरह से बाल पकड़कर पीटा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!