बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश, अंडरपास में जमा गहरे पानी में फंस गया परिवार, कड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया

बेंगलुरु. बेंगलुरु में भारी बारिश के बीच रविवार को के. आर. सर्किल अंडरपास में पानी भरने के कारण वहां फंसी एक कार में सवार एक परिवार के सदस्यों को दमकल और आपात सेवा कर्मियों ने बचा लिया. कार में सवार एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक, रविवार दोपहर भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच हैदराबाद का छह लोगों का परिवार एक कार से यात्रा कर रहा था.
अंडरपास में पानी के स्तर को महसूस किए बिना, कार चालक ने आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन बीच में ही कार लगभग जलमग्न हो गई. आनन-फानन में गाड़ी में बैठे लोग खुद को बचाने के लिए बाहर निकले. बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने लगा. जैसे ही परिवार के सदस्यों ने मदद के लिए शोर मचाया, आस-पास के लोग उन्हें बचाने के लिए आगे आए. लोगों ने साड़ियों और रस्सियों की मदद से उन्हें वहां से निकालने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें- जी20 की बैठक के लिए तैयार श्रीनगर, घाटी में सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त
सूत्रों ने कहा कि फंसे हुए लोगों ने निकलने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे. उनमें से दो को आपातकालीन सेवा कर्मियों ने खींच कर बाहर निकाला, जबकि अन्य को सीढ़ी का इस्तेमाल करके बाहर लाया गया.
.
Tags: Bengaluru, Heavy rain, Rain, Water
FIRST PUBLISHED : May 21, 2023, 18:06 IST
Source link