मध्यप्रदेश
Dr. Piyush Joshi started ‘Bhai Hai Mera’ campaign | डॉ. पीयूष जोशी ने शुरू किया ‘भाई है मेरा’ अभियान

इंदौर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर| विधानसभा क्षेत्र-4 में ग्राहक, व्यापारी बंधुओं के लिए डॉ. पीयूष जोशी ने ‘भाई है मेरा’ अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि हर छोटी-बड़ी मुश्किल में स्थानीय व्यापारी ही हमारे काम आता। अगर स्थानीय रहवासी और विक्रेता के बीच सामंजस्य बिठाया जाए तो हमारा पैसा हमारे भाइयों के बीच ही रहेगा। डॉ. जोशी शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के तीन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
Source link