मध्यप्रदेश

Vijayadashami festival is today, Ravana Dahan will happen in the evening | विजयादशमी पर्व आज, शाम को होगा रावण दहन: सांसद-विधायक, एसपी पुलिसलाइन में करेंगे शस्त्रपूजन, आरएसएस पथसंचलन करेगा – narmadapuram (hoshangabad) News


नर्मदापुरम में विजयादशमी पर सुबह से पुलिसलाइन, जिले के सभी थानों में शस्त्र पूजन होगा। पुलिस लाइन में एसपी डॉ. गुरकरन सिंह, एएसपी आशुतोष मिश्रा, पुलिस लाइन निरीक्षक, डीएसपी समेत पुलिस अफसरों द्वारा शस्त्र और वाहनों का पूजन का पूजन होगा। जिले के थानों

.

करणी सेना, हिंदू संगठन व घरों में द्वारा शस्त्र पूजन किया जा रहा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला जाएगा। सुबह 10.30 बजे एसएनजी ग्राउंड से पथ संचलन शुरू होगा। करीब 1200 स्वयं सेवक कदमताल मिलाते हुए चलेंगे।

थानों में केवल शस्त्रपूजन करेंगे जनप्रतिनिधि जिले के थानों में पहली बार सांसद व विधायक शस्त्रपूजन करने पहुंचेगे। जनप्रतिनिधि केवल शस्त्र पूजन कर पाएंगे। हर्ष फायर नहीं होगा। कोतवाली थाने में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, सांसद दर्शन सिंह चौधरी पिपरिया मंगलवारा थाना, विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा इटारसी थाना, विधायक विजयपाल सिंह सोहागपुर थाना, विधायक प्रेम शंकर वर्मा सिवनी मालवा थाने में शस्त्र पूजन करेंगे।

शाम को होगा रावण के पुतले का दहन शाम 4.30 बजे से दशहरा मैदान पर रावण वध की लीला का मंचन होगा। 6 बजे 35 फीट के रावण के पुतले का दहन होगा। बारिश होने पर पुतलों को बचाने के लिए पॉलीथिन ढांकी गई है। रात्रि में भजन संध्या में मां कालका ग्रुप बैतूल, देवी जागरण की प्रस्तुति देगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!