मध्यप्रदेश

Injured vulture of Gyps indicus species found in Satna | सतना में मिला जिप्स इंडिकस प्रजाति का घायल गिद्ध: स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को दी सूचना; इलाज के लिए मुकुंदपुर जू सेंटर भेजा – Satna News

[ad_1]

सतना के महदेवा इलाके में गुरुवार सुबह एक दुर्लभ प्रजाति का घायल गिद्ध मिला।

सतना के महदेवा इलाके में गुरुवार सुबह एक दुर्लभ प्रजाति का घायल गिद्ध मिला। स्थानीय निवासी अमित ने वन मंडल अधिकारी को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि उनके घर के पास एक गिद्ध गिर गया है और उड़ने में असमर्थ है। वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उड़न

.

जांच में पता चला गिद्ध जिप्स इंडिकस प्रजाति का है

रेस्क्यू प्रभारी अरविंद्र सिंह और ब्रजेश मिश्रा ने घायल गिद्ध को सुरक्षित बचा लिया। जांच में पता चला कि यह गिद्ध जिप्स इंडिकस प्रजाति का है। यह प्रजाति पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मृत मांस को खाकर प्राकृतिक सफाई में योगदान देने वाला यह पक्षी अब विलुप्त होने की कगार पर है।

बेहतर इलाज के लिए मुकुंदपुर जू सेंटर भेजा गया

वन मंडल अधिकारी के निर्देश पर गिद्ध का प्रारंभिक परीक्षण किया गया। बेहतर इलाज के लिए उसे मैहर वन मंडल के मुकुंदपुर जू सेंटर भेजा गया है। वहां गिद्ध का मेडिकल चेकअप और उपचार किया जाएगा। आसमान में उड़ने वाले गिद्ध को जमीन पर देखने के लिए वहां स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी।

[ad_2]
Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!