खाद्य विभाग की टीम ने राजगिरा आटे के 3000 पैकेट जब्त कर फैक्ट्री को सील किया | Food department team seized 3000 packets of Rajgira flour and sealed the factory

19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उज्जैन में बीती रात राजगिरा आटा से बनी पूरी खाने से एक ही परिवार के एक दर्जन से लोगो को फ़ूड पॉइजनिंग की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसके बाद शनिवार को खाद्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए राजगिरा आटा के 3000 पैकेट जप्त कर फैक्ट्री को सील कर दिया।
उज्जैन में शुक्रवार रात को राजगिरे के आटे की पूरियां खाकर सामूहिक रूप से एक साथ रहने वाले परिवार ने शुक्रवार रात को उपवास खोला था कि तभी कुछ देर बाद अचानक सभी की तबियत खराब होने लगी। सभी ने उल्टियां और चक्कर आने की शिकायत कि। इस पर परिवार के लोग अन्य लोगों की सहायता से जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां पर सभी को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। हालांकि सभी खतरे से बाहर है। मामले की सुचना प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंची, जिसके बाद शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए फ़ूड पॉइजनिंग के मामले को गंभीरता से लेते हुए हँसता जोकर ब्रांड का राजगीरा आटा की फैक्ट्री मालवा मसाला उद्योग पर जाकर जांच की गई। खाद्य अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया कि मौके पर 200 ग्राम के कुल 3000 पैकेट कुल 600 किलोग्राम राजगिरा आटा एवं पिसने के लिये रखा राजगीरा कुल 1909 किलो 300 ग्राम बिना पिसा हुआ राजगीरा मिला । खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा राजगीरा 200 ग्राम पैक आटा के नमूने लेकर फैक्ट्री में रखा 3000 किलोग्राम राजगीरा आटा को जब्त कर फैक्ट्री को सील कर दिया गया।

अस्पताल में भर्ती एक ही परिवार के लोग
एक साथ खोला था उपवास
नलिया बाखल क्षेत्र में रहने वाले रवींद्र मालवीय ने बताया,परिवार के 10 लोगों ने उपवास रखा था। कल भी उन्होंने क्षेत्र में ही स्थित एक किराना दुकान से हंसता जोकर कंपनी का राजगिरे का आटा खरीदा था। मां गंगाबाई, पत्नी पूजा, बेटी सलोनी बेटे प्रतीक के साथ मुकेश मालवीय के परिवार में मुकेश मालवीय की पत्नी मंजूबाई, बालक सचिन, छोटा पुत्र चेतन और बहू मोनिका के साथ ही राजेश मालवीय उनकी पत्नी संतोष और बालिका वंदना ने राजगिरे आटे से बनी पूरी खाई जिससे सभी फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। तबियत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था

जांच करते खाद्य अधिकारी
खबर लगते ही हसंता जोकर आटा गायब किया
मरीजों के परिजनों द्वारा बताया कि राजगीरा आटा राजेन्द्र किराना नलिया बाखल से से ख़रीदा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नलिया बाखल स्थित राजेन्द्र किराना स्टोर पर पहुँचेे। मौके पर हसँता जोकर राजगीरा आटा नहीं पाया गया। राजेन्द्र किराना स्टोर द्वारा बताया गया कि फरियाली आटा मंयक ट्रेडर्स फव्वारा चौक से ख़रीदा था। जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मंयक ट्रेडर्स पर जाकर जांच की गई जिसमें मौके पर हसँता जोकर राजगीरा आटा नहीं पाया गया। मौके पर स्वामीनारयण फरियाली आटा जांच हेतु नमूना लिया जाकर मौके पर कुल 22 किलोग्राम स्वामीनारायण फरियाली आटा को जब्त किया गया।

राजगिरा आटे की फैक्ट्री
Source link