पहला बिजनेस हुआ फेल, दूसरा भी ज्यादा सक्सेस नहीं, फिर भी बिजनेसमैन बनने की जिद, अब 27893 करोड़ के मालिक

हाइलाइट्स
संदीप इंजीनियर ने ढाई साल तक फार्मा कंपनी में नौकरी की.
उनका पहले बिजनेस से उन्हें करीब 5,000 रुपये का घाटा हुआ.
एएफआई निर्माण को बनाई पहली कंपनी भी ज्यादा नहीं चली.
नई दिल्ली. एस्ट्रल पाइप्स (Astral Pipes) का नाम आज भारत का बच्चा-बच्चा जानता है. लेकिन, इसे बनाने वाली कंपनी एस्ट्रल पाइप्स के मालिक संदीप इंजीनियर (Astral Pipes Founder Sandeep Engineer ) को ज्यादा लोग नहीं जानते. संदीप उन भारतीय उद्योगपतियों में शामिल हैं, जिनके परिवार का बिजनेस से कोई नाता नहीं होने के बावजूद उन्होंने बिजनेस वर्ल्ड में जबरदस्त सफलता हासिल की है. संदीप इंजीनियर ने यह मुकाम बहुत संघर्ष के बाद हासिल किया है. आज वे फोर्ब्स की 100 सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में भी शामिल है. फोर्ब्स के अनुसार, संदीप इंजीनियर की कुल संपत्ति (Sandeep Engineer Net Worth) 27,893 करोड़ रुपये है.
संदीप इंजीनियर ने पढ़ाई के करीब ढाई साल तक कैडिला लैब में नौकरी की. बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया. 1981 में उन्होंने अपना पहला बिजनेस शुरू किया. उन्होंने फ्लेवर्ड ईसबगोल की डिस्ट्रिब्यूटरशिप ली. लेकिन, उनका बिजनेसमैन बनने का यह पहला प्रयास बुरी तरह असफल हुआ. दुकानदार संदीप से चाहते थे कि वे उन्हें उधार में माल दें. अगर माल बिके न तो पैसा न लें. इसका परिणाम यह हुआ कि 5,000 रुपये के घाटे के साथ उन्हें अपना काम बंद करना पड़ा. 1980 के दौर में 5,000 रुपये बहुत बड़ी रकम थी.
फिर शुरू किया एएफआई बिजनेस
पहले प्रयास में बुरी तरह मात खाए संदीप इंजीनियर ने बिजनेसमैन बनने की अपनी जिद छोड़ी नहीं थी. साल 1987 में उन्होंने कैडिला हेल्थकेयर के चेयरमैन पंकज पटेल की सलाह पर एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स बनाने का काम शुरू किया और श्री केमिकल्स नाम से कंपनी बनाई. कैडिला ने उनसे सारा प्रोडक्ट लेने की बात की थी. लेकिन, माल बढि़या क्वालिटी का न होने की वजह कैडिला ने पूरा माल नहीं उठाया. नतीजन संदीप को प्रोडक्शन रोक देना पड़ा.
एफआई बिजनेस की समझ संदीप को हो चुकी थी. बढिया क्वालिटी का माल बनाने और ज्यादा मॉलेक्यूल बनाने के उद्देश्य से उन्होंने कैरव केमिकल्स की नींव रखी. इस कंपनी ने संदीप को अच्छा मुनाफा दिया. आज से लगभग पांच साल पहले उन्होंने इस कंपनी का बेचा था.
सीपीवीसी पाइप ने बदला भाग्य
संदीप इंजीनियर को जीवन में बुलंदियों पर सीपीवीसी पाइप के बिजनेस ने पहुंचाया. सीपीवीसी पाइप का चलन अमेरिका में था. लेकिन, 1998 से पहले भारत में इसका निर्माण नहीं होता था. संदीप को सीपीवीसी पाइप बिजनेस में अच्छा मौका नजर आया और उन्होंने 1998 में सीपीवीसी पाइप बनाने के लिए एस्ट्रल पॉलीटेक्निक की नींव रखी.
लेकिन, शुरू में इस बिजनेस में भी उन्हें सफलता नहीं मिली. शुरू में केवल इंडस्ट्री के लिए सीपीवीसी पाइप्स बनाते थे. बाद में जब उन्होंने पलंबिंग पाइप बनानी शुरू की तो उनका काम चला. सलमान खान को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाने और दबंग सीरीज की फिल्मों की स्पॉन्सरशिप से उनका ब्रांड एस्ट्रल घर-घर पहचाने जाने लगा.
.
Tags: Business, Business news in hindi, Success Story, Successful business leaders
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 16:16 IST
Source link