देश/विदेश

प्रेमी नसरुल्लाह की खातिर पाकिस्तान गईं अंजू अब जल्द आएंगी भारत, बताया ‘वतन वापसी’ का मकसद

नई दिल्ली: सीमा हैदर की तरह ही अपने प्यार की खातिर बॉर्डर पार करने वालीं अंजू जल्द ही भारत लौटने वाली हैं. राजस्थान की रहने वाली अंजू तब सुर्खियों में आई थीं, जब वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान चली गई थीं. अब खबर है कि अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से शादी करने के लिए सीमा पार करके पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत गईं अंजू इसी महीने अक्टूरब के आखिर तक भारत लौट सकती हैं. अंजू ने खुद मीडिया से बातचीत में कहा है कि वह अपने बच्चों के लिए भारत लौट रही हैं और उनका उनके पति के साथ अब कोई रिश्ता नहीं है.

‘आजतक’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वालीं अंजू ने साफ किया है कि वह अब पाकिस्तान से भारत लौटने वाली हैं. अंजू का कहना है कि उनके पाकिस्तानी वीजा की समय सीमा समाप्त हो रही है और वह इसे बढ़वाना भी नहीं चाहती हैं. उनका कहना है कि वह केवल अपने बच्चों के लिए भारत लौट रही हैं और यहां पहुंचने पर वह उन सभी सवालों का जवाब देंगी. उन्होंने कहा कि वह सुरक्षा एजेंसियों के सवालों से लेकर नसरुल्लाह संग संबंधों पर भी जवाब देंगी.

‘मुझे इंडिया से प्यार, लेकिन…’, पाकिस्तान गई अंजू को इस बात का दुख, बोली- अब नसरुल्लाह संग आऊंगी भारत

दरअसल, कुछ समय पहले ही पाकिस्तानी मीडिया चैनल में दावा किया गया था कि 34 वर्षीय अंजू ने इस्लाम अपनाने के बाद अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया है और खैबर पख्तूनख्वा के अपर दीर जिले के निवासी 29 वर्षीय नसरुल्लाह से शादी कर ली है. अंजू और नसरुल्लाह का प्री वेडिंग शूट का वीडियो भी वायरल हुआ था. दावा किया गया कि धर्म परिवर्तन और निकाह के बाद अंजू फातिमा बन गई थीं. हालांकि, शादी को लेकर अब तक अंजू की तरह से कोई सपष्ट बयान नहीं आया है.

गौरतलब है कि भारतीय नागरिक अंजू दो बच्चों की मां हैं. फेसबुक पर उनकी दोस्ती नसरुल्लाह से हुई, जो जल्द ही प्यार में तब्दील हो गई. इसके बाद 22 जुलाई को वाघा बॉर्ड के रास्ते पाकिस्तान पहुंच गईं और वहां नसरुल्लाह से शादी कर ली. शुरुआत में वह महीने भर के वीजा पर पाकिस्तान गई थीं, हालांकि ऐसा दावा किया गया कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनके वीजा की अवधि को कुछ समय के लिए बढ़ा दिया है.

Tags: Pakistan news, Rajasthan news, Seema Haider


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!