दिल्ली में 12000 लोगों की जेब हो चुकी है ढीली, राजौरी गार्डन का हाल सबसे बुरा, न संभले तो आपकी भी आएगी शामत – drunk and drive case increase in delhi police issue challan over 12000 people rajouri garden circle most affected

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में तमाम तरह के कदम उठाए जाने के बावजूद ट्रैफिक वायलेशन के मामले कम होने के बजाय लगातार बढ़ रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस आमलोगों की सुरक्षा को देखते हुए लगातार अपना ड्यूटी निभाते हैं, लेकिन लोग नियमों को ताक पर रखने से बाज नहीं आते हैं. ट्रैफिक पुलिस की ओर से नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ जुर्माना वसूलने से लेकर अन्य तरह की कार्रवाई भी की जाती है, पर लोग हैं कि मानते नहीं हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चौंकाने वाला आंकड़ा जारी किया है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से नशे में वाहन चलाने से जुड़े 12000 से ज्यादा चालान काटे गए हैं.
जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस ने 1 जनवरी से 30 जून की अवधि में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 हजार से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में करीब 27 प्रतिशत अधिक है. शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी यह आंकड़ा कई मामलों में चौंकाने वाला है. बता दें कि नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने से रोड एक्सीडेंट की आशंका काफी ज्यादा रहती है. पुलिस की ओर से हर संभव कोशिश होती है कि वाहन चालक के साथ ही आमलोग भी सुरक्षित रहें.
दिल्लीवालों संभल जाएं…ऐसा किया तो बख्शे नहीं जाएंगे, 2 लाख से ज्यादा के खिलाफ दर्ज हो चुका है केस
राजौरी गार्डन सर्किल की हालत खराब
आंकड़ों के अनुसार राजौरी गार्डन सर्किल क्षेत्र में सबसे अधिक 770 लोगों पर जुर्माना लगाया गया, जबकि दूसरे स्थान पर समयपुर बादली सर्किल क्षेत्र में 514 लोगों पर जुर्माना लगा. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 1 जनवरी से 30 जून 2024 के बीच पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर 12468 लोगों से जुर्माना वसूला. पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 9837 था. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इस बार 27 फीसदी अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई. पुलिस ने बताया कि उल्लंघनों की संख्या का क्षेत्रवार विश्लेषण करने से सड़क सुरक्षा और कानूनों के अनुपालन में सुधार के लिए प्रयास किए जा सकेंगें.
गलत जगह पार्किंग को लेकर कार्रवाई
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस साल अब तक गलत जगहों पर वाहन खड़े करने के लिए 2.4 लाख से अधिक उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में लगभग 35 प्रतिशत अधिक है. अधिकारियों ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने इस साल गलत जगह पार्किंग के अधिक मामले दर्ज किए हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि यह कार्रवाई यातायात में सुधार लाने और दिल्ली की सड़कों पर सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की व्यापक पहल का हिस्सा है. अधिकारी ने बताया कि दिल्ली यातायात पुलिस ने पिछले कई महीनों में गलत जगह पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए प्रयास तेज किए हैं, क्योंकि अक्सर अनुचित जगह पर पार्किंग से जाम लग जाता है और कई बार इससे सड़क दुर्घटनाएं भी होती हैं.
(इनपुट: भाषा)
Tags: Delhi news, Delhi Traffic Advisory
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 19:36 IST
Source link