Bhopal News:सुसाइड नोट में युवती ने लिखा- पापा मुझे माफ कर देना…और की आत्महत्या, जानें पूरा मामला – Bhopal News Girl Commits Suicide By Writing Suicide Note

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Pixabay
विस्तार
राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में अपनी बीमारी से परेशान होकर एक युवती ने फांसी लगा ली है। युवती ने अपने पिता को संबोधित सुसाइड नोट में लिखा है कि आप मेरी बीमारी से परेशान हो गए हैं और मैं कुछ नहीं कर सकी। पापा हो सके तो मुझे माफ कर देना।
बता दें कि पुलिस ने मर्ग कायम पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। कमला नगर पुलिस के अनुसार, 25 वर्षीय रीना बाकरिया पुत्री रामदयाल न्यू शबरी नगर में रहती थी। वह प्राइवेट कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही एक फोटो कापी की दुकान पर काम करती थी और उसके पिता प्राइवेट काम करते हैं।
कुछ दिनों पहले रीना की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। परिजनों ने डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि उसे टायफाइड हुआ है। उसके बाद से घरवाले इलाज करवा रहे थे। बीमारी की वजह से वह बहुत कमजोर भी हो गई थी। सोमवार को पिता उसी का झाड़ फूंक वाले का पता लगाने के लिए बाहर गए थे। रीना का एक भाई घर के बाहर था, जबकि दूसरा भाई आगे वाले कमरे में मोबाइल चला रहा था। दोपहर करीब दो बजे पिता घर लौटे तो रीना का कमरा भीतर से बंद मिला।
उन्होंने पीछे वाले गेट से झांककर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई दिखी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा। तलाशी में उसके पास एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने पिता से मांफी मांगी थी। पुलिस की अभी तक की जांच और परिजनों के बयानों ये यही बात सामने आई है कि युवती ने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या की है।
Source link