देश/विदेश

चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं! किंग कोबरा को नहला रहा था युवक, अचानक फैला लिया फन, सिहरन फैदा कर देगा VIDEO

नई दिल्‍ली. आपने गाय, भैंस, घोड़ों व अन्‍य  मवेशियों को नहलाने की घटनाएं तो जरूर देखी होंगी. क्‍या कभी किसी सांप को नहलाने की घटना देखी या सुनी है? जब बात किंग कोबरा जैसे घातक सांप की हो तो वैसे ही हर किसी के अंदर सिहरन पैदा हो जाती है. इस वक्‍त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो  में एक शख्‍स को सांप को नहलाते देखा जा सकता है. अब तक इस वीडियो को 11 हजार से ज्‍यादा लोग सोशल मीडियो प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर देख चुके हैं. बड़ी संख्‍या में यूजर्स इसपर कमेंट भी कर रहे हैं.

यह वीडियो कहां की है. कब इसे फिल्‍माया गया. ये सब जानकारी उपलब्‍ध नहीं है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे किंग कोबरा अपना फन फैलाए हुए है. युवक उसके उपर पानी डाल रहा है और उसे नहला रहा है. 19 सैकेंड के इस वीडियो के दौरान एक बार तो यह सांप गुस्‍से में पानी डालने वाले मग पर झपट्टा भी मार देता है. यह इस युवक की दिलेरी है या पागलपन इसपर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस छिड़ी हुई है. एक बात तो तय है, जिस किसे ने भी यह वीडियो देखा, वो एक बार को सन्‍न रह गया.

यह भी पढ़ें:- हमास के खात्‍मे तक गाजा में हमले नहीं रोकेगा इजरायल…पुतिन के ‘सामने’ बेंजामिन नेतन्याहू ने खाई कसम

एक्‍स पर सुसंता नन्‍दा नामक शख्‍स ने इस वीडियो को शेयर किया. उन्‍होंने अपने पोस्‍ट के साथ लिखा, ‘किंग कोबरा को नहलाना, सांपों के पास अपनी सुरक्षा और साफ रखने के लिए त्वचा होती है, जिसे वे समय-समय पर छोड़ते रहते हैं. तो फिर आग से खेलने की क्या जरूरत है?’

लग रहा था कि मानो अब यह किंग कोबरा इस युवक को डस लेगा. किंग कोबरा को दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में शुमार किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि कोबरा अगर किसी व्‍यक्ति को डस ले तो उसका बच पाना बेहद मुश्किल है. इस सांप का आकार इतना बड़ा है कि वो अपनी ताकत से किसी भी व्‍यक्ति को जकड़ कर मार सकता है. हालांकि इन सबसे परे वीडियो में दिख रहा युवक बेहद दिलेरी के साथ इस सांप को अपने किसी पालतू जानकारी को नहलाता नजर आ रहा है.

Tags: Ajab Gajab, Latest viral video, Snake




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!