Al-Aqsa Mosque Clash: यरुशलम की अल-अक्सा में फिर हिंसक झड़प, मस्जिद परिसर में घुसी पुलिस, 350 से ज्यादा किए अरेस्ट

हाइलाइट्स
प्रदर्शनकारियों ने बड़ी संख्या में मस्जिद के अंदर खुद को लिया था बंद
पुलिस पर आरोप-सुबह के वक्त मस्जिद में नजाज पढ़ने वालों पर कर दिया था हमला
दंगों को काबू करने के लिए मस्जिद में मजबूरन घुसी थी पुलिस
Jerusalem’s Al-Aqsa Mosque Clash: यरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद परिसर में आज एक बार फिर इजराइली पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष की खबरें सामने आ रही हैं. अल-अक्सा मस्जिद यहूदी धर्म के सबसे पवित्र स्थल यानी यहूदी टेंपल माउंट के रूप में जानी जाती है और यहां पिछले काफी सालों से लगातार संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस ताजा विरोध प्रदर्शन और संघर्ष के बीच अब तक 350 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं.
इजराइली पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक इजराइली पुलिस ने बुधवार तड़के 350 से अधिक लोगों को यरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद में संघर्ष के बाद गिरफ्तार किया है.
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि उसने बुधवार सुबह के वक्त मस्जिद में नजाज पढ़ने वालों पर हमला कर दिया था. इस पर पुलिस ने बयान दिया है कि करीब 350 से अधिक लोगों ने पूर्वी यरुशलम के इजराइल-एनेक्स्ड ओल्ड सिटी में मस्जिद के अंदर खुद को बंद कर लिया था और हिंसक हो गए थे. इन दंगों को काबू करने के लिए यह सब कार्रवाई की गई थी.
इन सब नकाबपोश लोगों ने पत्थर और आतिशबाजी के साथ लाठियों आदि के साथ मस्जिद के अंदर बंद कर लिया था. इनको अपवित्र करने के संदेह वाले व्यक्तियों के रूप में देखा गया है. पुलिस का कहना है कि वे आतिशबाजी, लाठी और पत्थरों वाले “आंदोलनकारियों” को हटाने के लिए मस्जिद में घुसे थे. इस कार्रवाई पर झड़प और तेज हो गई थी.
पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों से कई दौर की बात की गई लेकिन प्रयासों के बाद भी उन्होंने कोई सकारात्मक रुख अख्तियार नहीं किया. इसके बाद ही फ़ज्र (भोर) की नमाज की अनुमति देने और हिंसक गड़बड़ी को रोकने के इरादे से इन सभी लोगों को बाहर निकालने के लिए मजबूरन परिसर में प्रवेश करना पड़ा था.
पुलिस का कहना है कि मस्जिद को नुकसान पहुंचाने और अपवित्र करने वाले दंगाइयों को हिरासत में लिया है. हालांकि फिलिस्तीनी इस्लामवादी आंदोलन हमास द्वारा पुलिस की इस कार्रवाई को अभूतपूर्व अपराध की मिसाल बताया है.
पुलिस बयान में कहा गया है कि जब पुलिस ने प्रवेश किया तो उन पर पत्थर फेंके गए और प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा ग्रुप मस्जिद के अंदर से आतिशबाजी कर रहा था. गाजा पट्टी पर शासन करने वाले फिलिस्तीनियों ने अल-अक्सा मस्जिद में सामूहिक रूप से जाने का आह्वान किया था. इस दौरान रमजान माह के दौरान हजारों मुस्लिम उपासक अल-अक्सा मस्जिद में नमाज अदा करने को जाते हैं.
अल-अक्सा मस्जिद को यहूदी धर्म के सबसे पवित्र स्थल यानी यहूदी टेंपल माउंट के रूप में जाना जाता है. पिछले कुछ सालों में इसको लेकर हिंसक झड़क व लड़ाई सामने आई हैं. ताजा हिंसा आधा रमजान खत्म होने के बाद देखी गई है. यहूदी आज बुधवार शाम से अपने त्योहार फसह को मनाने की तैयारी कर रहे हैं.
इस दौरान इजराइली पुलिस ने एक वीडियो फुटेज भी जारी किया है जिसमें नकाबपोश प्रदर्शनकारियों ने अपने को मस्जिद के अंदर बंद कर लिया जिनके पास आतिशबाजी, लाठथ्यां और पत्थर हैं. वह पटाखे और पत्थर फेंकते हुए प्रतीत हो रहे हैं.
एक अन्य वीडियो में दंगा पुलिस पटाखों के विस्फोटों के बीच ढाल के माध्यम से मस्जिद के साथ आगे बढ़ती हुई दिखाई देती है. इसके बाद फुटेज में फर्श पर एक कालीन पर एक बैरिकेड दरवाजा और पटाखों के बक्से दिखाई देते हैं. साथ ही पुलिस कम से कम 5 लोगों को बाहर ले जाती है, जिनके हाथ उनकी पीठ के पीछे बंधे होते हैं.
एएफपी के पत्रकारों और प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अल-अक्सा में संघर्ष की घोषणा के बाद, उत्तरी गाजा पट्टी से इजराइली क्षेत्र की ओर कई रॉकेट दागे गए. इजराइली सेना ने गाजा पट्टी के आसपास कई इजराइली शहरी केंद्रों में रॉकेट चेतावनी सायरन बजने की सूचना दी थी.
इजराइली सेना का कहना है कि गाजा पट्टी से दागे गए 5 रॉकेटों को हवाई रक्षा प्रणाली द्वारा दक्षिणी इजराइल में सोर्डोट के आसपास रोक दिया गया था, और चार अन्य गैर बसावट वाले क्षेत्रों में गिरे थे. यानी गाजा पट्टी की ओर से कुल 9 रॉकेट दागे गए थे. इसके जवाब में इजराइली लड़ाकू विमानों ने बाद में मध्य गाजा पट्टी में हमास के दो हथियार निर्माण स्थलों पर हमला किया. इन हवाई हमलों के बाद गाजा पट्टी से नए रॉकेट दागे गए और लगभग 6:15 बजे (0415 जीएमटी), इजराइली जेट ने क्षेत्र पर नए हमले किए. पहले हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
इस लड़ाई के दौरान पहले गाजा में दर्जनों प्रदर्शनकारी रात भर सड़कों पर डटे रहे और टायर जला कर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हम अल-अक्सा मस्जिद की रक्षा और सुरक्षा की शपथ लेते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jerusalem, Mosque, Ramadan, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 16:09 IST
Source link