Betul:मनकाढाना गांव में नेताओं की एंट्री पर लगा बैन, ग्रामीणों ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप – Betul News: Ban On Entry Of Politicians In Mankadhana Village

नेताओं की एंट्री पर लगा बैन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बैतूल जिले के मनकाढाना गांव में ग्रामीणों ने नेताओं की एंट्री पर बैन लगा दिया है। ग्रामीणों ने नेताओं के वादाखिलाफी के कारण प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार भी किया है और गांव प्रवेश मार्ग पर बैनर लगाकर नेताओं के गांव में आने पर रोक लगा दी है।
आपको बता दें कि मनकाढाना गांव में करीब 4 किलोमीटर हिरणघाटा तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीण परेशान रहते हैं। सड़क नहीं होने के कारण गांव में एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती है। जिसकी वजह से गांव में गर्भवती महिलाएं और मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए उन्हें खाट पर लेटाकर 4 किलोमीटर पैदल चलकर हिरणघाटा तक लाया जाता है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि ज्यादा दर्द उठने की वजह से महिलाओं की मौत भी हो जाती है।
स्कूल जाने में बच्चों को होती है परेशानी
इधर, गांव में रहने वाले महताब सिंह का कहना है कि नेता आते हैं और वादा करके चुनाव जीत जाते हैं। अब तक इस गांव में सड़क नहींं बन पाई है और ना ही पट्टा मिला है। इसके लिए कई बार आवेदन भी दे चुके हैं, लेकिन फाइल को निरस्त कर दिया जाता है। गांव में रहने वाले दूसरे युवक सुनील का कहना है की सड़क नहीं होने की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है। कई बार तो ऐसा भी होता कि बच्चें स्कूल टाइम से नहीं पहुंच पाते है।
Source link