देश/विदेश

UP News: रामपुर में मिला दुर्लभ प्रजाति का सफेद उल्लू, अनोखे परिंदे को देखने उमड़ी भारी भीड़

पीयूष शर्मा

रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के पटवाई कस्बे में दुर्लभ प्रजाति का सफेद उल्लू मिला है. इस अनोखे उल्लू के मिलने की खबर फैलते ही उसे देखने के लिए आसपास के क्षेत्र के लोग जमा हो गए. बाद में सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम यहां आकर उल्लू को अपने साथ ले गई.

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह यहां के पटवाई के मिलक रोड पर यह सफेद उल्लू दुकान के आगे अचानक आ गिरा. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सफेद उल्लू को देखने के बाद कौवे और बंदर उस पर हमलावर हो रहे थे. उनके हमले से बचने के लिए उल्लू दुकान के आगे गिर गया जिसे दुकानदारों ने उठा लिया. बाद में वन विभाग की टीम को सफेद उल्लू होने की सूचना दी गई.

सफेद उल्लू की सूचना पुलिस को भी मिली तो पटवाई इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह यादव मौके पर पहुंच गए और उन्होंने उल्लू को सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया. लगभग दो घंटे बाद रामपुर डिप्टी रेंजर आनंद कुमार और वन रक्षक राजीव चंद्रा वन विभाग की टीम के साथ यहां पहुंच गए और अनोखे उल्लू को अपने कब्जे में ले लिया.

20 से ज्यादा कौवे और बंदर पड़ गए थे पीछे

दुकानदार गुड्डू और मोहम्मद इरफान ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि दुकान के सामने एक सफेद रंग का उल्लू गिर गया था. उल्लू के पीछे 20 से ज्यादा कौवे और बंदर पड़ गए थे. जैसे ही वो दुकान के अंदर आकर गिरा तो हमने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस आई, और बाद में वन विभाग की टीम भी यहां आई और उल्लू को अपने साथ ले गई.

दुर्लभ प्रजाति का है उल्लू

वन रेंजर आनंद सिंह ने बताया कि यह सफेद उल्लू दुर्लभ प्रजाति का है. इनकी प्रजाति धीरे-धीरे खत्म हो रही है. उन्होंने कहा कि इस उल्लू का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा, और यदि उसकी फिटनेस ठीक मिलती है तो उसको पीपली वन के जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा.

Tags: Owl, Rampur news, Up forest department, Up news in hindi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!