देश/विदेश

‘जब तक केसीआर जिंदा है…तेलंगाना सेक्युलर राज्य रहेगा’, CM चन्द्रशेखर ने गंगा-जमुनी तहज़ीब पर दिया जोर

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस पार्टी प्रमुख के चन्द्रशेखर राव का एक बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि, ‘ जब तक केसीआर जिंदा है..तेलंगाना एक सेक्यूलर राज्य रहेगा और गंगा-जमुनी तहज़ीब को मजबूत करने पर जोर होगा. उन्होंने आगे कहा कि, ‘तेलंगाना देश के लिए एक मॉडल राज्य बन गया है. पिछले 10 सालों में कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ. कई छात्रों को रोजगार मिला है.’ इस दौरान उन्होंने 2014 में तेलंगाना के बनने से लेकर अब तक की विकास पर भी चर्चा की.

राव ने कहा कि जब तक समाज के सभी वर्गों का विकास नहीं हो जाता, वह आराम नहीं करेंगे. उन्होंने मुसलमानों और हिंदुओं को एक साथ रहने पर जोर दिया. राव ने सामाजिक सद्भावना पर जोर देते हुए कहा, ‘इस साल विनायक विसर्जन और मिलाद-उन-नबी एक ही दिन पड़ गया थ. मुस्लिम लोगों ने खुद ही मिलाद-उन-नबी जुलूस स्थगित कर दिया. हमें इसी तरह एक साथ रहना है.’

राव ने आगे कहा कि, ‘हैदराबाद शांत शहर है. हमारी औद्योगिक नीति की वजह से लाखों करोड़ रुपये का निवेश आ रहा है. हमने अल्पसंख्यको के विकास के लिए 12,000 करोड़ रुपये खर्च किया हैं. हमें किसी की भी बात सुने बिना विकास के कार्य में लगे रहना है.’

केसीआर ने कहा कि, ‘आप सभी जानते हैं कि जब हमने राज्य का दर्जा हासिल किया था तब तेलंगाना की क्या स्थिति थी. यहां, बिजली, मीठा पानी या पीने का पानी तक नहीं था. किसी को नहीं पता था कि नए राज्य की आर्थिक स्थिति क्या होगी.’

राज्य बनने के बाद हमने कई वित्तीय विशेषज्ञों से सलाह ली, उस पर अमल किया और आज उसमें सफल भी हुए. उन्होंने कहा कि पहले यहां ट्रांसफार्मर और मोटर खराब हो जाते थे, जिससे किसानों को काफी नुकसान होता था. लेकिन, आज हमारे पास 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली है. राज्य में जहां भी देखो हर जगह अनाज ही दिखेंगे.

Tags: CM KCR, Telangana


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!