देश/विदेश

खौफनाक! छोटू…मेरी गर्लफ्रेंड को बुला दो जरा, मासूम ने नहीं मानी बात लड़के ने ले ली जान, यहां मिला शव

पलामू. झारखंड के पलामू जिले में एक युवक ने आठ साल के बच्चे को कुएं में फेंककर मार डाला. युवक ने बच्चे से अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाने को कहा था. बच्चे ने इनकार किया तो यह बात युवक को नागवार गुजरी और उसने मासूम की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा घाघरा गांव की है. जहां 12 अक्टूबर को कुएं से बालक का शव बरामद किया गया था. बालक आखिरी बार पड़ोस में रहने वाले संदीप नामक युवक के साथ देखा गया था.

लोगों ने उससे पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पर उसकी जमकर पिटाई की गई. युवक को गंभीर रूप से जख्मी हाल में इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था.

अब उससे पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इस मामले का खुलासा हुआ है. उसने स्वीकार किया है कि गर्लफ्रेंड को न बुलाने पर उसने गुस्से में आकर यह कदम उठा लिया था. बच्चे के साथ मारपीट के बाद उसे कुएं में फेंक दिया था.

इसी तरह की घटना में रविवार को झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र मुरकमनाई टांड़ से शनिवार की दोपहर से गायब चार वर्षीय शिव कुमार गोस्वामी का शव तलाब में मिला है. बच्चे का शव देखते ही परिजन रोने लगे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मरकच्चो पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लव कुमार, एसआई एसएन मिश्रा, एसआई अनिल टोप्पो पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे. मौके पर डीएसपी दिवाकर कुमार भी पर पंहुचे थे. बच्चे के गले में निशान देख उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि वह घर का इकलौता बच्चा था. पुलिस हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Tags: Bihar Jharkhand News, Crime News


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!