बचपन में आम बेचे, फिल्मों में भी दिखाया जलवा, अब चलाते करोड़ों की कंपनी, रिश्ते में लगते अमिताभ बच्चन के दामाद

हाइलाइट्स
कुणाल कपूर ने रंग दे बसंती समेत कई फिल्मों अभिनय किया.
2012 में अपने दोस्तों के साथ मिलकर Ketto कंपनी की स्थापना की.
इस स्टार्टअप का कुल रेवेन्यू 110 करोड़ रुपये से अधिक है.
Success Story: बॉलीवुड में किस्मत आजमाने के लिए हर साल देशभर के लाखों युवा मायानगरी मुंबई पहुंचते हैं, लेकिन यहां सक्सेस के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान जैसे सितारों को भी बॉलीवुड में कामयाब होने के लिए स्ट्रगल करना पड़ा. हालांकि, कई स्टार शोहरत नहीं मिलने पर फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है बॉलीवुड में इनका सिक्का नहीं चला तो ये निराश हो गए, कुछ स्टार्स ने बिजनेस में बड़ा करके दिखाया है.
हम आपको एक ऐसे फिल्म स्टार की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में भी दमदार एक्टिंग की. आमिर खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम किया. हालांकि, बतौर एक्टर ज्यादा सफल नहीं होने पर, बिजनेस में हाथ आजमाया और अब एक कामयाब बिजनेसमैन बन गए हैं.
दोस्तों के साथ मिलकर शुरू की कंपनी
हम बात कर रहे हैं कुणाल कपूर की, जिन्होंने रंग दे बसंती समेत कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन, कुणाल कपूर ने अभिनय को छोड़ कर बिजनेस में हाथ आजमाया. बहुत कम लोग जानते हैं कि कुणाल कपूर टॉप क्राउड-फंडिंग प्लेटफॉर्म Ketto के को-फाउंडर हैं. कुणाल कपूर ने 2012 में बिजनेस पार्टनर जहीर अडेनवाला और वरुण सेठ के साथ मिलकर केटो की स्थापना की. दरअसल एक्टिंग में आने से पहले कुणाल कपूर बचपन से उद्यमी बनने की चाहत रखते थे.
बचपन में की आम एक्सपोर्ट करने की कोशिश
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, जब कुणाल कपूर सिर्फ 16 वर्ष के थे तब उन्होंने बढ़ती मांग के बीच हांगकांग को आम निर्यात करने की कोशिश की. इसके बाद केटो कुणाल कपूर का दूसरा बिजनेस आइडिया था और निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ.
रिश्ते में अमिताभ बच्चन के दामाद
कुणाल कपूर की शादी अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ बच्चन की बेटी नैना बच्चन से 2015 में हुई. कई मौकों पर कुणाल कपूर और उनकी वाइफ नैना बच्चन फैमिली के साथ नजर आते हैं.
बता दें कि कुणाल कपूर की कंपनी, Ketto ने अपने प्लेटफॉर्म पर विभिन्न कारणों से 150 मिलियन अमरीकी डालर (1,249 करोड़ रुपये) से अधिक जुटाए हैं, और इस स्टार्टअप का कुल रेवेन्यू 110 करोड़ रुपये से अधिक है. रिपोर्ट के मुताबिक कुणाल कपूर की कुल संपत्ति 166 करोड़ रुपये है.
.
Tags: Business news in hindi, Kunal Kapoor, Success Story
FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 12:25 IST
Source link