To Get Relief From The Harsh Cold, Even Cattle Are Warming Themselves On Fire – Amar Ujala Hindi News Live

कड़ाके की ठंड से राहत पाने मवेशी भी सेंक रहे आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। ठंड से बचने के लिए मवेशी भी आग का सहारा ले रहे हैं। मंगलवार सुबह बस स्टैंड पर इसी तरह का एक नजारा देखा गया, जब सुबह कुछ लोग आग सेंक रहे थे, इसी दौरान एक आवारा सांड कांपते हुए आग के पास पहुंच गया और वहीं खड़ा हो गया।
इस आवारा सांड को कांपते हुए देख आग सेंक रहे लोग वहां से दूर चले गए, ताकि मवेशी आग के पास खड़ा होकर ठंड से कुछ राहत पा सके करीब। 1 घंटे तक यह सांड आग के पास खड़ा रहा और जब उसके शरीर में कुछ गर्मी महसूस होने लगी तो चला गया।
सड़क पर छाया घना कोहरा
बता दें कि मंगलवार की सुबह दमोह में सड़क घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सड़क पर चलने वाले वाहन लाइट जला कर ही चल रहे थे। सुबह जटाशंकर मंदिर के समीप इतना अधिक कोहरा छाया हुआ था कि मुख्य गेट पर स्थापित प्रतिमा भी दिखाई नहीं दे रही थी।
एक सप्ताह तक मौसम इसी तरह रहेगा
मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों की संख्या भी काफी कम थी। इस समय अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होती जा रही है और न्यूनतम तापमान भी 9 और 10 डिग्री के बीच चल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी एक सप्ताह तक मौसम इसी तरह रहने का अनुमान है उसके बाद ही कुछ राहत मिल सकेगी।
Source link