मध्यप्रदेश
Interpreter will help deaf and dumb patients, will understand sign language and tell the doctor, treatment will be easy | मूक-बधिर मरीजों की मदद करेंगे इंटरप्रेटर, साइन लैंग्वेज समझकर डॉक्टर को बताएंगे, आसान होगा इलाज

- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Interpreter Will Help Deaf And Dumb Patients, Will Understand Sign Language And Tell The Doctor, Treatment Will Be Easy
भोपाल18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल से की जा रही है सुविधा की शुरुआत, अस्पताल में लगा क्यूआर कोड स्कैन करना होगा।
विवेक राजपूत जेपी अस्पताल में मूक-बधिर मरीजों की सहूलियत के लिए इंटरप्रेटर यानी दुभाषिया की सुविधा शुरू हो रही है। इंटरप्रेटर अस्पताल में ना होकर मोबाइल के माध्यम से मरीजों की मदद करेगा। इसके लिए मरीजों को अस्पताल में लगाए गए क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इसके साथ ही इंटरप्रेटर मोबाइल पर वीडियो कॉल के जरिए मूक-बधिर मरीज से जुड़ेगा। इंटरप्रेटर मरीज की इशारों की भाषा (साइन लैंग्वेज) समझकर डॉक्टर को बोलकर बताएगा। इसके आधार पर डॉक्टर मरीज का इलाज करेंगे। मंगलवार से यह सुविधा शुरू की जा रही है।
फायदा… मरीज की परेशानी ठीक से समझ पाएंगे अभी अस्पताल में
Source link