मध्यप्रदेश

तीनों का पूरा रखी रही ख्याल, जाने कब शिफ्ट होंगे शावक | Sundari is taking full care of all three, don’t know when the cubs will shift

इंदौर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के जू में जन्मे तीनों शावकों का ख्याल मां सुंदरी (शेरनी) रख रही है। जैसी केयर मां को रखना चाहिए वैसी जू प्रबंधन को देखने को मिल रही है। सब कुछ ठीक रहा तो आगामी दो से तीन महीने में चारों को मेन केज में शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद दर्शक इन्हें आसानी से निहार सकेंगे।

अप्रैल महीने में इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में शेरनी सुंदरी ने तीन शावकों को जन्म दिया। तीनों शावकों का स्वास्थ्य ठीक है, ऐसा जू प्रबंधन का कहना है। तीनों शावकों के जन्म से जू प्रबंधन में भी खुशी का माहौल है। फिलहाल सुंदरी को तीनों शावकों के साथ अलग कैज में रखा है। जहां पर वह तीनों शावकों का ध्यान रख रही है। हालांकि ये शावक अभी छोटे है, इसलिए उन्हें मैन कैज में शिफ्ट नहीं किया गया है। जब शावक थोड़े बड़े होंगे उसके बाद ही उन्हें मैन कैज में छोड़ा जाएगा।

मां सुंदरी के साथ तीनों शावक

मां सुंदरी के साथ तीनों शावक

प्रबंधन के भी ज्यादा स्टाफ नहीं जा रहा

जू प्रबंधन की मानें तो सुंदरी के पास जू स्टाफ के ज्यादा लोग नहीं जाते है। चुनिंदा स्टाफ भी उसके पिंजरे के पास जाता है। स्टाफ के कुछ लोगों के साथ ही जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव भी मादा शेरनी और उसके शावकों को पर नजर रखे हुए हैं।

इधर, जू क्यूरेटर डॉ. निहार पारुलेकर से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि तीनों शावकों की मां सुंदरी तीनों की काफी अच्छी केयर कर रही है। तीनों शावक स्वस्थ्य है और जो शुरुआती दिनों में पेरेंटल केयर जरुरी रहता है वह पूरा देखने को मिल रहा है। प्रॉपर तरीके से मां तीनों शावकों की केयर कर रही है। आगामी दो से तीन महीने में जब शावक खुद से निब करना या खाना शुरू कर देते है पेरेंटल पीरियड पूरा होने के बाद जैसी भी उनकी स्थिति रहेगी उसे देखने को बाद ही इन शावकों को मैन केज में शिफ्ट किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!